मोहित सूरी के निर्देशन में बनी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'सैयारा' को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। इस फिल्म से अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। रिलीज से पहले 'सैयारा' के लीड कलाकारों ने कोई प्रमोशन नहीं किया है। फिल्म निर्माताओं की यह स्ट्रटेजी काम कर गई है।
एक तरफ जहां फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है तो दूसरी तरफ लोग जमकर उड़ा रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियोज जमकर वायरल हो रहे हैं। हालांकि इन सबके बावजूद 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है।18 जुलाई को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। आइए जानते हैं फिल्म ने पहले वीकेंड पर कितने करोड़ की कमाई की है?
यह भी पढ़ें- कौन हैं 'कालीधर लापता' के लेखक अमितोष? जो 'पंचलाइट' में बने थे गोधन
'सैयारा' ने फर्स्ट वीकेंड पर किया कमाल
बॉक्स ऑफिस पर अहान और अनीत की 'सैयारा' ने कमाल कर दिया है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में 81 करोड़ रुपये की कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर 21 करोड़, दूसरे दिन 25 करोड़ और तीसरे दिन 37 करोड़ की कमाई की है।
'सैयारा' ने सिर्फ मोहित सूरी की पुरानी फिल्में 'एक विलेन' और 'आशिकी 2' का ही बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है बल्कि 2025 में वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में भी शामिल हो गई है। इस लिस्ट में सबसे ऊपर विक्की कौशल की 'छावा' 121. 43 करोड़ रुपये), 'हाउसफुल 5' (91.83 करोड़), 'सिकंदर' (86.44 करोड़) और चौथे नंबर पर 'सैयारा' शामिल है।
यह भी पढ़ें- सूजे होंठ, लाल चेहरा, उर्फी ने हटाए लिप फिलर्स, क्या है यह बला?
इन फिल्मों का हुआ बुरा हाल
'सैयारा' से पहले शनाया कपूर की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से शनाया ने बॉक्स ऑफिस पर डेब्यू किया था। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ तक नहीं कमा पाई। 'सैयारा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर अनुपम खेर की 'तन्वी: द ग्रेट' और सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' रिलीज हुई थी। ये दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरहे से पिट गई। 'तन्वी: द ग्रेट' ने 68 लाख की कमाई है और 'निकिता रॉय' ने 86 लाख रुपये का बिजनेस किया है। राजकुमार की 'मालिक' ने 10 दिनों में कुछ मिलाकर 23.45 करोड़ का बिजनेस किया है।