साल 2022 में राजकुमार कोहली की एक्शन थ्रिलर फिल्म जानीदुश्मन एक अनोखी कहानी रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार, अरमान कोहली, सुनील शेट्टी, सोनू निगम, मनीषा कोइराला, सनी देओल, अरशद वारसी समेत कई स्टार्स मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अक्षय ने इस फिल्म से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया।
अक्षय ने कहा कि इस फिल्म में मेरा छोटा सा रोल था। मैंने फिल्म के निर्देशक से कहा था कि मेरा रोल बढ़ाए और इसके पीछे पर्सनल रीजन था। आइए जानते हैं अक्षय ने ऐसा करने के लिए क्यों कहा था?
ये भी पढ़ें -कपिल शर्मा को पाकिस्तान से आया धमकी वाला ई-मेल, जांच में जुटी पुलिस
अक्षय ने कैसे जानीदुश्मन में बढ़ाया था अपना रोल
अक्षय ने बताया, 'अरमान कोहली इस फिल्म में मुझे मार देता है। वह इस फिल्म में सांप बने थे और वह मुझ मार देते हैं। मेरी मौत हो गई है। ठीक है। उस फिल्म में मुझे पर डे के हिसाब से मिल रहा था। मुझे पैसे चाहिए थे। मुझे फ्लैट खरीदना था। इसलिए मैं निर्देशक के पास गया और बोला कि सर मेरा काम खत्म हो गया। उन्होंने कहा, हां फिर मैंने कहा आप परेशान लग रहे हो। मैंने जानता था कि उन्हें दूसरे एक्टर की डेट नहीं मिलेगी। मैंने उनसे कहा, क्या मैं किरदार कर लूं'।
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन तुम तो मर गए हो। इसके 5 मिनट बाद निर्देशक ने उन्हें फिर बुलाया। उन्होंने कहा कि मैं तुम्हें मार नहीं रहा हूं कोमा में भेज दे रहा हूं ताकि तुम आखिरी में आकर लड़ सकते हो। इस वजह से मुझे 5 दिन ज्यादा काम करने के पैसे मिले। इस तरह से जानीदुश्मन में मेरा किरदरा बड़ा हो गया'।
ये भी पढ़ें- सैफ के लिए एक और मुश्किल, छिन सकती है 15000 करोड़ की संपत्ति?
अपने पुराने इंटरव्यू में अरशद वारसी ने बताया कि जानीदुश्मन एक ऐसी फिल्म होगी जिसे देखकर आज लगता है कि मैंने क्यों की थी। वहीं, अक्षय का बस चलता तो सबका किरदार कर लेता। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्काई फोर्स' के प्रमोशन में बिजी हैं। इसके अलावा उनकी 'हेरा फेरी 3', 'भूत बंगला', 'हाउसफुल 5' समेत कई फिल्में पाइपलाइन में हैं।