बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना किसी पहचान के मोहताज नहीं है। वह इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार थे। तीन दशकों तक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी थी। उन्हें फैंस प्यार से काका बुलाते थे। उनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ भी खूब चर्चा में रही थी। उन्होंने अभिनेत्री डिंपल कपाड़िया से 1973 में शादी की थी। हालांकि दोनों की शादी लंबी नहीं चली थी। 1982 में दोनों अलग हो गए थे लेकिन कभी तालाक नहीं लिया। पत्नी से अलग होने के बाद राजेश खन्ना का नाम अभिनेत्री अनिता आडवाणी से जुड़ा था। अनिता ने 'मेरी सेहली' को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने राजेश खन्ना से गुपचुप शादी रचाई थी।
अनिता से पूछा गया कि आप राजेश खन्ना के साथ लिव इन रिलेशनशिप में थीं और इसके बावजूद शादी नहीं की। अनिता ने कहा, 'हमने गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी लेकिन इंडस्ट्री में इसके बारे में कभी खुलकर बात नहीं हुई। हर कोई कह रहा था कि हम दोस्त हैं, हम लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं लेकिन मीडिया में यह पहले से था कि मैं उनके साथ ही रहती हूं इसलिए हमें कभी महसूस नहीं हुआ कि पब्लिक में इस बारे में बात करने की जरूरत है'।
यह भी पढ़ें- एल्विश के घर पर 3 बदमाशों ने की फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस
अनीता ने गुपचुप रचाई थी राजेश खन्ना से शादी
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए अनीता ने बताया, 'हमारे घर में छोटा सा मंदिर था। उन्होंने मुझे मंगलसूत्र पहनाया और इसके बाद मेरी मांग में सिंदूर भरा और कहा कि आज से तुम मेरी जिम्मेदारी हो। इस तरह एक रात में हमारी शादी हुई थी'।

अनीता ने आगे कहा, 'मैं राजेश खन्ना की जिंदगी डिंपल कपाड़िया के आने से पहले से थी लेकिन हमने शादी नहीं की थी क्योंकि मैं बहुत ही यंग थीं'। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे राजेश खन्ना के परिवार ने उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं होने दिया था। उनके बाउंसर ने मुझे अंदर तक नहीं जाने दिया था'।
यह भी पढ़ें- 'द बंगाल फाइल्स' का ट्रेलर रिलीज, जानें क्यों विवाद में है फिल्म?
राजेश खन्ना ने डिंपल से नहीं लिया था तलाक
1973 में डिंपल ने राजेश खन्ना ने शादी की थी जब वह महज 16 साल की थीं। उनकी दो बेटिया ट्विंकल और रिंकल खन्ना है। 1982 में डिंपल ने अपनी बेटियों के साथ राजेश खन्ना का घर छोड़ दिया था हालांकि दोनों ने आधिकारिक रूप से कभी तलाक नहीं लिया।
कौन हैं अनीता आडवणी?
1978 में अनीता ने अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'शालीमार' में डांसर के किरदार के साथ की थी। उन्होंने 'दासी', 'चोरनी', 'आओ प्यार करें' और 'साजिश' में काम किया था। उन्हें फिल्मों में कुछ खास सफलता नहीं मिली। 2013 में वह सलमान खान के शो 'बिग बॉस 7' में नजर आई थी लेकिन ट्रॉफी नहीं जीत पाई थी।