71वें राष्ट्रीय पुरस्कार की हाल ही में ऐलान हुआ है। इस साल शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अवॉर्ड के ऐलान के बाद से फैंस अपने पंसदीदा कलाकारों को बधाई दे रहे हैं। हाल ही टीवी अभिनेत्री रुपाली गांगुली ने राष्ट्रीय पुरस्कारों को लेकर निराशा जताई है। रुपाली ने कहा कि लगातार इतनी कड़ी मेहनत करने के बावजूद टीवी अभिनेताओं को राष्ट्रीय पुरस्कार के योग्य नहीं माना गया है।
इंटरव्यू में रुपाली ने टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि इतने सालों बाद स्मृति ईरानी ने टीवी पर वापसी की हैं। इससे मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा, 'यह बहुत बड़ी बात है कि उनकी जैसी शख्सियत ने टीवी पर वापसी की हैं। यह बहुत बड़ी बात है कि टीवी वालों के लिए अवॉर्ड नहीं है। स्मृति जी आई हैं तो हो सकता है कि उस दिशा में काम हो। कोई पॉजिटिव रास्ता मिले'।
यह भी पढ़ें- 'महावतार नरसिम्हा' कैसे बनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एनमिशेन मूवी?
किस बात से रुपाली गांगुली हुई नाराज?
'अनुपमा' फेम रुपाली गांगुली ने कहा, 'आज कॉन्टेंट क्रिएटर्स के लिए भी नेशनल अवॉर्ड्स हैं। फिल्म हर रिजनल सिनेमा के लिए नेशनल अवॉर्ड है लेकिन टेलीविजन वाले के लिए नहीं है'। कोरोना के समय में बाकी सबके पास सहुलियत थी कि घर से निकले लेकिन हम टीवी वाले रोज लगे हुए थे। सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक, जब तक कर्फ्यू टाइम था'।
उन्होंने आगे कहा, 'जब एक फिल्म स्टार निकल कर शूट करते हैं 2 दिन तो उनके लिए बहुत बड़ी न्यूज बन जाती है लेकिन पूरी टीवी इंडस्ट्री कोविड में शूट कर रही थी वह न्यूज नहीं बनी। अभिनेत्री ने कहा कि सरकार को टीवी के कलाकारों के लिए भी नेशनल अवॉर्ड की घोषणा करनी चाहिए क्योंकि वे भी कड़ी मेहनत करते हैं।
यह भी पढ़ें- 'सन ऑफ सरदार 2' या 'धड़क 2', मंडे टेस्ट में कौन सी फिल्म हुई पास?
टीवी कलाकारों को नहीं मिलता नेशनल अवॉर्ड
रुपाली ने आगे कहा कि ये बहुत ही गर्व की बात होगी अगर टीवी के कलाकारों को भी सम्मान मिले। अब टीवी पर स्मृति ईरानी की वापसी हुई है तो अब हर किसी का ध्यान टीवी पर जाएगा। रुपाली इन दिनों टीवी सीरियल 'अनुपमा' में लीड रोल निभा रही हैं। उनका शो टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन पर रहता है।