logo

ट्रेंडिंग:

मायानगरी का सच खोल देगी बैड्स ऑफ बॉलीवुड? एकसाथ आ रहे तीनों खान

आर्यन खान की 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में शाहरुख, सलमान और आमिर समेत तमाम सितारे नजर आए।

The Baads Of Bollywood trailer

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (Photo Credit: Netflix)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

आर्यन खान की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का धांसू ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। आर्यन इस सीरीज से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। पहली बार किसी सीरीज में इतने सारे सितारे एक साथ नजर आएंगे। मेकर्स ने स्टार कास्ट से पर्दा उठा दिया है। यह सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

 

बैड्स ऑफ बॉलीवुड के ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगा है। लोग इस सीरीज को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं। बैड्स ऑफ बॉलीवुड के ट्रेलर की शुरुआत लक्ष्य लालवानी के साथ होती है जो बॉलीवुड में बड़ा अभिनेता बनने आया है।

 

यह भी पढ़ें- वासु भगनानी ने अली अब्बास पर लगाया बेनामी कंपनी चलाने का आरोप

बैड्स ऑफ बॉलीवुड का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज

लक्ष्य लालवानी ट्रेलर में कहते हैं कि एक्टर हूं तमाशा खड़ा करना ही मेरा काम है। उनके साथ राघव जुयाल भी नजर आते हैं जो उनकी दोस्त की भूमिका में है। सीरीज में सिद्धांत चतुर्वेदी, राजकुमार राव, अर्जुन कपूर और दिशा पाटनी समेत कई कलाकारों की झलक दिखाई देती है। बॉबी देओल और लक्ष्य लालवानी के बीच धमाकेदार ऐक्शन सीन देखने को मिलता है। इसके अलावा एस एस राजामौली और आमिर खान को किसी फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए दिखाया जाता है।

 

 

आर्यन की सीरीज में ऐक्शन, ड्रामा और रोमांस का भरपूर तड़का देखने को मिलने वाला है। खास बात यह है कि इस सीरीज में पहली बार शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान दिखाई देंगे।

 

यह भी पढ़ें- चमेली का गजरा लाने पर एयरपोर्ट पर रोका, लगा दिया 1.14 लाख का जुर्माना

 

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में कई सारे कलाकार साथ में नजर आने वाले हैं। इस लिस्ट में बॉबी देओल, सहर बाम्बा, गौतमी कपूर, मनोज पहवा, रजत बेदी, मनीष चौधरी, आन्या सिंह मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज में कैमियो रोल में आमिर खान, सलमान खान, करण जौहर, एसएस राजामौली, शाहरुख खान हैं।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap