कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' ऑफ एयर हो गया है। इस शो को टीवी एक्टर करणवीर मेहरा ने जीता है। शो में उनकी जर्नी काफी उतार-चढ़ाव भरी रही। करणवीर ने विवियन डिसेना को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। शो के फिनाले एपिसोड में अक्षय कुमार वीर पहाड़िया के साथ 'स्काई फोर्स' की प्रमोशन के लिए पहुंचे थे लेकिन खिलाड़ी कुमार बिना शूटिंग किए ही वापस चले गए।
'बिग बॉस 18' के टेलिकास्ट में वीर अकेले ही सलमान के साथ नजर आए। अक्षय दोनों के साथ स्टेज पर नहीं नजर आए। प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने कहा, 'इस फिल्म में अक्की भी है। मैं थोड़ा लेट हो गया जिसकी वजह से वो चले गए। उन्हें वर्क कमिटमेंट की वजह से कही और जाना था'।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18 के विनर करणवीर ने दो बार की शादी, दोनों बार हुआ तलाक
एक घंटे तक अक्षय ने किया सलमान का इंतजार
रिपोर्ट के अनुसार, अक्षय को अपनी अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' की स्क्रिनिंग के लिए जाना था। वह हमेशा की तरह अपने टाइम पर थे। अक्षय शूट करने के लिए 2.15 तक पहुंच गए थे। करीब एक घंटे तक इंतजार करने के बाद अक्षय वापस चले गए। उन्होंने 'बिग बॉस 18' की शूटिंग नहीं की। सलमान के आने के बाद अक्षय को कई कॉल्स किए गए लेकिन उन्होंने नहीं उठाया।
अक्षय कुमार की 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय एयरफोर्स ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं जो अपने साथी को ढूंढने के लिए देश की सरहद तक को पार करने का फैसला करता है। ये फिल्म गणतंत्र दिवस के समय पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन संदीप केलवानी और अभिषेक कपूर ने किया है।
ये भी पढ़ें- सैफ मामले पर कोर्ट में हुआ ड्रामा, आरोपी की पैरवी के लिए भिड़े वकील
इस फिल्म से वीर पहाड़िया बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। अपनी पहली फिल्म को लेकर वीर काफी एक्साइटेंड है। फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया, निमरत कौर और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं।