logo

ट्रेंडिंग:

सलमान की फटकार से बौखलाईं कुनिका, बोलीं- 'वह मेरे कोई भगवान नहीं हैं'

'बिग बॉस 19' में नॉमिनेशन टास्क के दौरान शहबाज और कुनिका के बीच में झगड़ा हुआ है। झगड़े के दौरान कुनिका ने कहा कि सलमान मेरे भगवान नहीं है।

salman khan and kunickaa sadanand

कुनिका सदानंद और सलमान खान, Photo Credit: Freepik

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

'बिग बॉस 19' के घर में हर हफ्ते पावर डायनमिक बदलते हैं। कंटेस्टेंट इस गेम में बने रहने के लिए अपने समीकरणों को बदलते रहते हैं। हाल ही में नॉमिनेशन टास्क के दौरान कंटेस्टेंट्स के बीच में जमकर बवाल देखने को मिला। घरवालों ने एक- दूसरे के प्रति अपनी भड़ास निकाली।

 

शुरुआत से ही कुनिका घरवालों से लड़ते नजर आ रही हैं। उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि घर में नीलम और मालती से भिड़ने वाली हैं। शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुनिका सदानंद और शहबाज के बीच में नॉमिनेशन टास्क के दौरान जमकर लड़ाई होती है।

 

यह भी पढ़ें- अमिताभ के नाती अगस्त्य की फिल्म का फर्स्ट लुक आउट, जानें रिलीज डेट

कुनिका ने सलमान को लेकर कही यह बात

शहबाज कहते हैं, 'कुनिका किसी की नहीं सुनती है। उन्हें सलमान खाने ने भी वीकेंड पर समझाया था लेकिन वह बात भी नहीं मान रही है।' शहबाज ने आगे कहा, मैं उन्हें भगवान मानता हूं और आप उनकी बातों को नजरअंदाज कर रहे हैं तो मुझे अच्छा नहीं लग रहा है।' इस पर कुनिका ने अपनी सफाई देते हुए कहा, 'सलमान खान उनके दोस्त हैं और वह शो की होस्ट भी हैं। वह सलमान के साथ अपना रिश्ता देख लेंगी। वह सलमान को अपना भगवान नहीं मानती हैं।'

 

उन्होंने आगे कहा, 'कोई भी होस्ट आ जाए फिर चाहे वह फराह मैम हो या रोस्टर हो। मेरा कोई भगवान नहीं है। मेरे बस एक ही भगवान थे मेरे पिता। अब वह गुजर गए हैं। अब मेरा कोई भगवान नहीं है। ठुड पे।' कुनिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

 

यह भी पढ़ें- BB 19: मालती की वजह से जाएगा घर का राशन, नॉमिनेट हुए ये 4 कंटेस्टेंट्स

सलमान ने कुनिका को लगाई थी फटकार

पिछले हफ्ते वीकेंड का वार पर सलमान ने कुनिका को फटकार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि घर के आधे से ज्यादा मुद्दों की जड़ कुनिका है। कुनिका और सलमान ने साथ में कई प्रोजेक्ट में काम किया है। सलमान उन्हें पहले से जानते हैं। कुनिका भी कहती हैं कि सलमान उनके दोस्त है। इस हफ्ते गौरव खन्ना, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी और मालती चाहर नॉमिनेटेड हैं।


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap