logo

ट्रेंडिंग:

Bigg Boss 19 या 'राइज एंड फॉल': कौन बना रियलिटी शो का टीआरपी किंग?

इस समय रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' और 'राइज एंड फॉल' के बीच में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही हैं। दोनों में से कौन टीआरपी के मामले में बाजी मारता है? यह जानना दिलचस्प होगा।

bigg boss vs rise and fall

बिग बॉस 19 वर्सेस राइज एंड फॉल

इस समय टीवी पर 'बिग बॉस 19' और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 'राइज एंड फॉल' ने धूम मचा रखी है। इन दोनों ही शोज को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। एक तरफ जहां सलमान खान का शो 'बिग बॉस' नए थीम के साथ आया है तो दूसरी तरफ अशनीर ग्रोवर का शो 'राइज एंड फॉल' में एक नए कॉन्सेप्ट देखने को मिला है। दोनों रियलिटी शो में टीवी और सोशल मीडिया के चहेते सितारों ने हिस्सा लिया है। आइए जानते हैं कि टीआरपी की रेस में कौन सा शो किस पर भारी पड़ रहा है?

 

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' पहले ही दिन से चर्चा में बना हुआ है। शो को ऑनएयर हुए 3 हफ्ते बीत गए है। बिग बॉस की अपनी फैन फॉलोइंग है। इस शो के ऑनएयर होने का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से रहता है। 

 

यह भी पढ़ें- 'हमारी चिंता मत करो', कोर्ट ने खारिज की Jolly LLB 3 के खिलाफ याचिका

 

बिग बॉस 19

 

शो में आवेज दरबार, अशनूर कौर, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, बसीर अली, कुनिका सदानंद, जीशान कादरी समेत अन्य कलाकारों ने हिस्सा लिया है। घर में कंटेस्टेंट्स के बीच में जमकर लड़ाई और बहसबाजी देखने को मिल रही हैं। शो में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। शो को 4 हफ्ते भी नहीं हुए हैं कंटेस्टेंट्स के बीच में हाथा पाई तक की नौबत आ गई है। इस हाई वोल्टेज ड्रामा की वजह से शो को अच्छी टीआरपी मिल रही है।

 

राइज एंड फॉल

 

बिजनेसमैन अशनीर ग्रोवर 'राइज एंड फॉल' के होस्ट हैं। इस शो को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं। शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है। इस शो में भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह, अर्जुन बिजलानी, किकू शारदा, धनश्री वर्मा, अरबाज पेटल, नयनदीप रक्षित, अनाया बांगर, अहाना कुमरा, कुब्रा सैत ने हिस्सा लिया है।

 

शो का फॉर्मेट थोड़ा यूनिक है। घर को दो हिस्सों में बांटा गया है। शो में कुछ कंटेस्टेंट्स रूलर्स हैं और कुछ कंटेस्टेंट्स वर्कर्स हैं। रूलर्स और वर्कर्स के बीच में टास्क होता है। शो ने पहले हफ्ते में ही टीआरपी चार्ट में अपनी जगह बना ली। पवन सिंह शो के सबसे चर्चित सदस्य है। उन्होंने गेम में गर्दा उड़ा दिया है। उनके अलावा अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, अरबाज पटेल, किकू शारदा अपनी गेम खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें- 'पीछे तो देखो...' वाले अहमद के भाई का 15 साल की उम्र में निधन

 

TRP में कौन निकला आगे?

 

 

टीआरपी के खेल में पहले हफ्ते में 'राइज एंड फॉल' आगे थे। Ormax की रिपोर्ट के मुताबिक सेकंड वीकेंड में ओटीटी प्लेटफॉर्म की वियूरशिप के मामले में 'बिग बॉस 19' पहले नबंर पर था और दूसरे नंबर पर 'राइज एंड फॉल', तीसरे नंबर पर 'कौन बनेगा करोड़पति', चौथे नंबर पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' और पांचवें नंबर पर 'पति, पत्नी और पंगा है'। Baarc की रेटिंग में टॉप 10 शो में 'बिग बॉस 19' शामिल हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में किस शो को दर्शकों का ज्यादा प्यार मिलता है?

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap