'पीछे तो देखो' मीम से वायरल हुए पाकिस्तानी चाइल्ड आर्टिस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अहमद शाह के छोटे भाई उमर का निधन हो गया है। अहमद ने अपने भाई के निधन की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उमर की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई है। भाई के निधन से अहमद बुरी तरह से टूट गए हैं। अहमद अपने भाई के साथ मिलकर वीडियो बनाते थे। दोनों भाइयों की पाकिस्तानी ही नहीं भारत में भी खूब पसंद किया जाता है।
अहमद शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर भाई उमर के साथ फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'आप सभी को सूचित किया जाता है कि हमारे परिवार का चमकता सितारा उमर अल्लाह के पास लौट आया है। मैं आप सभी से प्रार्थना करता हूं कि आप उस के लिए दुआएं करें।' उमर की मौत से फैंस सदमे में है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि 15 साल के बच्चे को हार्ट अटैक कैसे आ सकता है?
यह भी पढ़ें- तलाक नहीं इस वजह से मां के घर जाती हैं ऐश्वर्या, सामने आया सच
कार्डियक अरेस्ट से हुई उमर की मौत
उमर अपने भाई अहमद की तरह पॉपुलर थे। वह अपने भाई के साथ टीवी शो 'शान ए रमजान' के किड्स सेगमेंट में भी नजर आए थे। इस शो के होस्ट वसीम बदामी ने उमर के मौत का कारण बताया है। वसीम ने कहा, 'यह बहुत बुरी खबर है। हमारे शो में किड्स सेगमेंट की जान उमर शाह का निधन हो चुका है। डॉक्टर्स ने बताया कि उमर को उल्टी हुई थी जो गलती से उसके फेफड़ों में चली गई। जिस वजह से उसे सांस लेने में दिक्कत हुई और कार्डियोवैस्कुलर अरेस्ट हुआ। आप सभी से विनती है कि उनके परिवार के लिए दुआ करें।'
यह भी पढ़ें- वरुण और जाह्नवी की 'सनी संस्कारी...' को दर्शकों ने क्यों बताया क्रिंज?
2023 में अहमद ने बहन को खोया था
अहमद शाह अपने छोटे भाई उमर से पहले अपनी छोटी बहन आयशा को भी 2023 में खो चुके हैं। अहमद की छोटी बहन आयशा जन्म से ही कई बीमारियों से जूझ रही थी। जन्म के कुछ दिनों बाद ही आयशा की मौत हो गई थी। अहमद और उनके परिवार ने फैंस से उनकी बहन के लिए भी दुआ मांगने की अपील की थी।