अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' को रिलीज होने में कुछ ही दिन बचे हैं। फिल्म की कहानी कोर्ट रूम ड्रामा पर आधारित है। फिल्म में अक्षय और अरशद दोनों ही जॉली का किरदार निभा रहे हैं। दोनों जॉली कोर्ट में एक- दूसरे से लड़ते हुए नजर आएंगे। यह एक कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म है। फिल्म को लेकर विवाद हुआ था कि इसमें न्यायधीशों और वकीलों का मजाक उड़ाया गया है।
वकील चंद्रकांत गायकवाड़ ने फिल्म के खिलाफ याचिका दायर करते हुए रिलीज पर रोक की मांग की थी। अब इस याचिका पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है।
यह भी पढ़ें- 'पीछे तो देखो...' वाले अहमद के भाई का 15 साल की उम्र में निधन
कोर्ट ने खारिज कर दी याचिका
बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के खिलाफ दायर याचिका खारिज कर दी जिसमें न्यायाधीशों और वकीलों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया गया था। उच्च न्यायालय ने कहा कि अदालत इस तरह के मजाक की आदी हो चुकी है। उसने कहा, ‘हमारी चिंता न करें।’ वकील चंद्रकांत गायकवाड़ के जरिए ‘एसोसिएशन फॉर एडिंग जस्टिस’ द्वारा दायर याचिका में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने और ‘भाई वकील है’ गाने को हटाने का अनुरोध किया गया था, जिसके बारे में दावा किया गया कि यह कानूनी पेशे के लिए अपमानजनक है।
याचिकाकर्ता के वकील दीपेश सिरोया ने कहा कि फिल्म और गीत में न केवल वकीलों का बल्कि न्यायाधीशों का भी मजाक उड़ाया गया है, क्योंकि एक दृश्य में न्यायाधीशों को ‘‘मामू’’ कहा गया है, जो न्यायपालिका के लिए अपमानजनक शब्द है। इस पर मुख्य न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर और न्यायमूर्ति गौतम अंखड की पीठ ने कहा कि उन्हें इसकी कोई चिंता नहीं है।
यह भी पढ़ें- तलाक नहीं इस वजह से मां के घर जाती हैं ऐश्वर्या, सामने आया सच
19 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा, ‘पहले दिन से ही हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है। हमारी चिंता मत कीजिए।’ फिल्म निर्माताओं ने पीठ को बताया कि फिल्म के खिलाफ इसी तरह की एक याचिका इलाहाबाद उच्च न्यायालय में दायर की गई थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। जॉली एलएलबी3 में अक्षय, अरशद वारसी के अलावा सौरभ शुक्ला, अमृता राव, हुमा कुरैशी, सीमा बिस्वास, गजराज राव और राम कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।