• MUMBAI 01 Oct 2025, (अपडेटेड 01 Oct 2025, 12:01 PM IST)
धनुष और कृति सेनन की फिल्म 'तेरे इश्क में' का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का टीजर इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है। आइए जानते हैं कि फिल्म के टीजर को लेकर पब्लिक ने क्या रिएक्शन दिया है?
धनुष और कृति सेनन
धनुष और कृति सेनन की मोस्टअवेटेड फिल्म 'तेरे इश्क में' का धमाकेदार टीजररिलीज हो गया है। इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। फिल्म का निर्देशन आनंद एल रॉय ने किया है। टीजररिलीज होते ही दर्शक इस फिल्म की तुलना रांझणा से कर रहे हैं।
पहली बार धनुष और कृति सेनन साथ में काम कर रहे हैं। दोनों की ऑनस्क्रीनकेमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया है। आनंद एलरॉय इस बार जुनूनीलवस्टोरी लेकर आए हैं जिसकी छोटी सी झलक टीजर में देखने को मिली है। धनुष और आनंद एल रॉय ने इससे पहले साथ में 'रांझणा' और अतरंगी रे में साथ काम किया था। धनुष की यह तीसरी हिंदी फिल्म है।
टीजर की शुरुआत कृति सेनन से होती हैं जो हल्की के गेटअप में नजर आती हैं। वहीं, धनुष के चेहरे पर चोटों के निशान नजर आते हैं और आंखों में गुस्सा दिखता है और कहते हैं, 'अपने बाप को जलाने गया था बनारस सोचा तेरे लिए गंगाजल लेते आऊं। नई जिंदगी शुरू कर रही हैं पुराने पाप तो धो लें।' इसके बाद कृति और धनुष के बीच का लवहेटरिलेशनशिप दिखाया जाता है। आखिर में धनुष कृति से कहते हैं, 'शंकर करें तेरा बेटा हो, तुझे पता चले जो इश्क करते हैं वह भी किसी के बेटे होते हैं।'
टीजर ने आते ही धमाल मचा दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस टीजर पर अपना जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। टीजर के म्यूजिक से लेकर डायलॉग्स तक ने दर्शकों का दिल लिया है। यह फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिया रिएक्शन
Dhanush in a never seen before avatar😲 #TereIshqMein teaser looks raw, powerful & emotional. This one’s going to shake theatres.
#TereIshqMein teaser is phaaad!!!! Mind blowing intensity and dialogues!!! It will be a treat to watch @dhanushkraja yet again and of course what he and @kritisanon have to offer together.
I think it will be a very layered and complex story with equally complex characters.
एक व्यक्ति ने लिखा, 'धनुष को इस अवतार में पहले नहीं देखा। टीजर बहुत ही दमदार और इमोशनल है। यह फिल्म सिनेमाघरों में तहलका मचा देगी।' दूसरे व्यक्ति ने लिखा, कृति सेनन कमाल लग रही हैं।
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो धनुष की फिल्म Idli Kadai सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई है। इस फिल्म में धनुष के साथ नित्या मेनन मुख्य भूमिका में हैं।