पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ देशभर के अलग-अलग शहरों में कॉन्सर्ट कर रहे हैं। उनके हर कॉन्सर्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार होता है। गुवाहाटी में उन्होंने अपना आखिरी कॉन्सर्ट किया। इस कॉन्सर्ट में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने वहां मौजूद युवाओं से कहा कि आपको भी मनमोहन सिंह की तरह अपनी लाइफ की मुश्किलों की सुलझाना है। उन्होंने कॉन्सर्ट का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
वीडियो में दिलजीत मनमोहन सिंह की सादगी के बारे में बात करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, 'अगर मैं उनकी लाइफ की जर्नी की तरफ देखू तो उन्होंने कभी उल्टा जवाब नहीं दिया। हालांकि पॉलिटिक्स के करियर में ये सबसे मुश्किल काम है'।
दिलजीत ने डॉक्टर मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि
दिलजीत ने पूर्व मन मोहन सिंह का कोट पढ़ते हुए कहा, 'हजारों जवाब ओ से मेरी खामोशी अच्छी, नाजाने कितने सवालों की आबरू ढक लेती है'। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है आज के नौजवानों और मुझे भी ये चीज उनसे सीखनी चाहिए। आपको अपने लक्षय पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर कोई आपके बारे में खराब भी बोल रहा है तो चुप रहे। जो बुरा बोल रहा है वो भी भगवान का अवता है और ये आपकी परीक्षा है किस तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। दिलजीत ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, आज का कॉन्सर्ट डॉक्टर मनमोहन सिंह जी को समर्पित है। उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। फैंस उनके इस जेश्चर की तारीफ कर रहे हैं।
26 दिसंबर को मनमोहन सिंह का निधन हो गया था। उन्होंने 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहा। वह भारत तके 13वें प्रधानमंत्री थे। उन्होंने साल 2004 से लेकर 2014 तक प्रधानमंत्री पद का कार्यभार संभाला।
विवादों में है दिलजीत
दिलजीत का कॉन्सर्ट शुरू हुआ है वो लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्हें कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गाने से मना किया गया है। इसमें पंचतारा और पटियाला पेग जैसे गानों का नाम शामिल है। इसके अलावा कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लें जाने की भी पांबदी है। इस पर दिलजीत ने भी सरकार की जमकर आलोचना की थी। उनका कहना था कि नियम सबके लिए एक जैसा होना चाहिए। इसके अलावा दिलजीत का एपी ढिल्लों के साथ भी कंट्रोवर्सी हो गई थी।