logo

ट्रेंडिंग:

'सरदार जी 3' में हानिया आमिर को क्यों लिया? फिल्ममेकर्स ने बताई वजह

दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'सरदार जी 3' विवादों में है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को कास्ट करने पर फिल्म मेकर्स ने बयान जारी किया है।

sardaar ji 3

सरदार जी 3, Photo Credit: White Hill Music

दिलजीत दोसांज की नई फिल्म 'सरदार जी 3' रिलीज होने से पहले ही लगातार विवादों में घिरी हुई है। दिलजीत की इस फिल्म में पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस हानिया आमिर भी शामिल हैं। फिल्म के ट्रेलर में हानिया आमिर को दखकर इस फिल्म पर लोग भड़क गए। विवादों के बीच इस फिल्म को भारत में रिलीज करने पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। वहीं दिलजीत की यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज हो रही है। लोगों का गुस्सा इसलिए फूटा क्योंकि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद सभी पाकिस्तानी स्टार्स पर भारत में पूरी तरह बैन लगा दिया था। इस फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता देख फिल्म मेकर्स ने और दिलजीत ने अपनी सफाई पेश की है। 

 

इस फिल्म पर विवाद बढ़ने के बाद फिल्म के मेकर्स ने पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस को कास्ट करने पर अपनी सफाई दी। मंगलवार को फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक बयान जारी किया और अपने फैसले का बचाव किया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म के लिए हानिया आमिर को हालिया भारत और पाकिस्तान संघर्ष से पहले ही इस फिल्म के लिए चुन लिया गया था और फिल्म की शूटिंग भी हो गई थी। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि हम अभी इस माहौल में यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं कर रहे। 

 

यह भी पढ़ें--  'सरदार जी 3' से पहले दिलजीत की 'पंजाब 95' की रिलीज क्यों रुक गई थी?

 

फिल्म मेकर्स ने क्या कहा?

इस फिल्म पर विवाद बढ़ने के बाद फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी कर कहा, 'हम आप सभी को यह बताना चाहते हैं कि फिल्म 'सरदार जी 3' की  शूटिंग भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव से पहले हो चुकी थी। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तानी कलाकार को पहलगाम हमले के बाद इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।' इसी पोस्ट में फिल्म मेकर्स ने यह भी कहा है कि वे अपने देश के साथ खड़े हैं। उन्होंने लिखा, 'हम अपने देश और देश के नागरिकों के साथ खड़े हैं। देश के लोगों की भावना का सम्मान करते हुए हमने फैसला किया है कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब तक यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं होगी और ना ही इसका कोई प्रमोशनल कंटेट भारत में रिलीज किया जाएगा।'

लोगों ने क्या कहा?

फिल्म मेकर्स के इस बयान के बाद लोगों का मिला जुला रिऐक्शन देखने को मिला। कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म मेकर्स ने अपना पैसा लगाया है और फिल्म बन चुकी है तो इसे रिलीज कर देना चाहिए। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि जब पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगा है तो इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाना चाहिए। एक व्यक्ति ने लिखा, 'आपके पास विकल्प है कि आप इस फिल्म में हानिया आमिर के सीन को दोबारा से किसी और एकट्रेस के साथ शूट कर लें।' एक व्यक्ति ने लिखा कि इस फिल्म में ऐसा कुछ भी नहीं है जो इसे रिलीज ना किया जाए। इस फिल्म में भारतीय नागरिकों का पैसा लगा है और इसे रिलीज किया जाना चाहिए। 

 

यह भी पढ़ें- 'पंचायत 4' की कहानी लगी फीकी, सचिव जी और रिंकी के रोमांस ने जीता दिल

दिलजीत ने क्या कहा?

इस फिल्म के विवादों में घिरने के बाद दिलजीत दोसांझ ने भी अपनी चुप्पी तोड़ी और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की। इंस्टाग्राम पोस्ट पर फिल्म 'पंजाब 95' का पोस्टर शेयर करते हुए दिलजीत ने लिखा, 'रिलीज से पहले सेंसर?' इसके अलावा दिलजीत ने एक इंटरव्यू में भी इस फिल्म पर हो रहे विवाद पर सफाई दी थी। उन्होंने कहा, 'जब यह फिल्म बनी थी तब सिचुएशन सब ठीक थी। हमने इसे फरवरी में शूट किया था और तब सब कुछ ठीक था। उसके बाद, बहुत सारी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं।'

 

'सरदार जी' में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा और हानिया आमिर लीड रोल में हैं। यह एक हॉरर कॉमेडी मूवी है। फिल्म में दिलजीत भूत प्रेत पकड़ने वाले की भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन रोहित जुगराज ने किया है। यह एक पॉपुलर हॉरर कॉमेडी फ्रेंचाइजी है। 'सरदार जी' साल 2015 में रिलीज हुई थी। 'सरदार जी 2' साल 2016 में रिलीज हुई थी। फिल्म के दोनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब पसंद किया था।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap