पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की दुनियाभर में जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। उन्होंने हिंदी और पंजाबी में कई हिट गाने गाए हैं। वह अपने कॉन्सर्ट दिल लुमिनाटी टूर को लेकर काफी सुर्खियों में है। 2024 में उनका ये कॉन्सर्ट काफी विवादों में रहा। इस कॉन्सर्ट की वजह से उन पर कई आरोप लगे। उन्होंने इस कॉन्सर्ट की शुरुआत दिल्ली से की थी। नए साल के पहले ही दिन दिलजीत की मुश्किल बढ़ गई है। उन्हें कॉन्सर्ट की वजह से एक बार फिर लीगल नोटिस मिला है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामाल?
दिलजीत ने कुछ दिनों पहले ही चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट किया था। उन पर आरोप है कि उनके कॉन्सर्ट में ध्वनि प्रदूषण हुआ है। इस वजह से अधिकारियों ने उन पर 15 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इससे पहले भी उन्हें अधिकारियों की तरफ से नोटिस से भेजा गया था।
क्यों विवाद में है दिलजीत
ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, चंडीगढ़ के दिल लुमिनाटी टूर में साउंड का लेवल जरूरत से ज्यादा था जिसकी वजह से आस पास के लोगों को काफी परेशानी हुई थी। उन्हें कॉन्सर्टा में 75 डेसीबल तक आवाज रखने की परमिशन दी गई थी। जबकि उनके कॉन्सर्ट की आवाज 76.1 से 93.1 डेसिबल के बीच था। चंडीगढ़ के नागरिक निकाय ने आयोजकों और सिंगर की टीम को नोटिस भेजा है। ये पहली बार नहीं है जब दिलजीत के कॉन्सर्ट जांच के दायरे में आए हैं।
पहले भी दिलजीत के कॉन्सर्ट के लेकर हुआ विवाद
सितंबर महीने में रिद्धिमा कपूर नाम की कानून की छात्रा ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के उल्लंघन में टिकट की कीमतों में हेरफेर का आरोप लगाने के बाद दिलजीत दोसांझ और संगीत कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा था। इसके बाद तेलंगाना सरकार ने कॉन्सर्ट में पटिलयाला पेग और पंचतारा जैसे शराब, ड्रग्स और हिंसा वाले गानों पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके बाद उन्होंने अपने कॉन्सर्ट में सॉन्गस के लिरिक्स को बदलकर गाया था।
उसी कॉन्सर्ट में दिलजीत ने कहा था कि ये बैन सिर्फ हम आर्टिस्ट के गानों पर ही क्यों? प्रतिबंध लगाना है तो पूरी फिल्म इंडस्ट्री पर लगाओ। मुझे नहीं लगता है इंडस्ट्री का कोई एक्टर होगा जिसने शराब वाले गानों पर परफॉर्म नहीं किया हुआ। इसके अलावा कॉन्सर्ट में बच्चों को स्टेज पर लाने की भी अनुमति नहीं दी गई थी।