अभिनेत्री दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश अपनी अपकमिंग फिल्म 'एक चतुर नार' के प्रमोशन में बिजी है। दोनों पहली बार साथ में काम कर रहे हैं। दिव्या ने इस फिल्म में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली लड़की का किरदार निभा रही हैं जबकि नील फिल्म में अमीर बिजनेसमैन के रोल में है। दोनों कलाकार इस समय फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी ने हाल ही में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है जिसका टाइटल 'डब्बे में क्या है'? अपने शो के दौरान दोनों मशहूर हस्तियों के घर जाते हैं और साथ में खाना खाते हैं और उनके आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात करते है।
यह भी पढ़ें- Rise and Fame में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स करते क्या हैं?
गटर के पास एक महीने तक रही थी दिव्या
अर्चना और परमीत के वीडियो में दिव्या ने बताया कि वह एक सिंपल लड़की का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म के लिए मैंने कड़ी मेहनत की है। दिव्या ने बताया कि मुझे यूपी की भाषा नहीं आता थी लेकिन मैंने इसे सीखा और घर पर इसका अभ्यास किया। मैं उस किरदार को निभाने के लिए एक महीने तक झुग्गी बस्ती में रही थी। मुझे नाले के किनारे एक झुग्गी दी गई थी। कुछ समय के बाद में मुझे उस बदबू की आदत हो गई थी।
फिल्म के निर्देशक उमेश शुक्ला ने खुलासा किया कि कई बार तो हम कलाकार को बताते भी नहीं थे कि नाले के पास शूटिंग है। नाले का सीन जो दिव्या ने किया है। उन्हें उस जगह की कोई जानकारी नहीं थी। हम उन्हें वहां ले गए और खड़ा कर दिया। दिव्या ने कहा कि नाला इतना बड़ा था और मुझे उसके किनारे पर ले जाकर खड़ा कर दिया गया। मुझे बहुत डर लग रहा था कि मैं गिर न जाऊं।
यह भी पढ़ें- कुनिका की दो बार टूटी शादी, बेटे की कस्टडी के लिए फिल्मों में किया काम
दिव्या खोसला ने आगे कहा, 'मुझसे झाड़ू, कटका और पोछा सब कुछ करवाया।' इसी बीतचीत के दौरान फिल्म के निर्देशक ने बताया कि दिव्या बहुत ही मेहनती हैं। उन्होंने फिल्म का मोनोलॉग डायॉग में स्क्रिप्ट की जगह पर खुद से कई शब्दों को जोड़कर बोला था जिसे सुनने के बाद मैं हैरान हो गया था।