अमेजन प्राइम पर वेब सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' स्ट्रीम हो चुकी है। तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी की जोड़ी दर्शकों को कैसे लगी? आइए जानते हैं।
तमन्ना भाटिया और डायना पेंटी (Photo Credit: Amazon Prime Insta Handle)
अमेजन प्राइम पर तमन्ना भाटिया और डायनापेंटी की सीरीज 'डूयूवानापार्टनर' 12 सितंबर को स्ट्रीम हो चुकी है। इस सीरीज को लेकर काफी बज बना हुआ था। इस सीरीज में तमन्ना, डायना के अलावा इंद्रनील सेनगुप्ता, नकुल मेहता जावेद जाफरी, श्वेता त्रिपाठी और नीरज काबी मुख्य भूमिका में हैं। सीरीज की कहानी दो दोस्तों पर आधारित है। यह एक कॉमेडी ड्रामा सीरीज है। तमन्ना और डायना दोनों की बेहतरीन अभिनेत्रियां हैं। इस सीरीज का निर्देशन कॉलिनडीकुन्हा ने किया है।
सीरीज को लेकर दर्शक लगातार ट्विटर पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं। सीरीज को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है। लोगों को तमन्ना और डायना की केमिस्ट्री काफी पसंद आई है। सीरीज में नकुल मेहता के काम को भी पसंद किया गया है। हालांकि कहानी ज्यादा दमदार नहीं लगी है।
सीरीज की कहानी दो बेस्टफ्रेंड पर आधारित है शिखा रॉय चौधरी (तमन्ना भाटिया) और अनाहितामकुजिना (डायनापेंटी)। एक तरफ जहां शिखा की ब्रीवरी (शराब की भट्टी पर) उसके पिता के बिजनेसपार्टनर का कब्जा हो जाता है जिस कारण उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। दूसरी तरफ अनाहिता को भी नौकरी में प्रमोशन नहीं मिलता है। दोनों दोस्त एक दूसरे के साथ अपना दुख और सुख बांटते हुए नजर आती है।
दोनों फैसला लेती है कि अपना खुद का बीयर ब्रांड खोलेंगी। हालांकि दोनों की राह उतनी आसान नहीं होने वाली है। इसके लिए उन्हें पैसा चाहिए। दोनों अपने इसे सपने को पूरा कर पाएंगी या नहीं। यह देखने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी।
#DoYouWannaPartner is a Amazing Series It was so Relatable And loved the Chemistry between Diana and Tamannaah#TamannaahBhatia𓃵 Shined throughout the Series with her Role as Shikha and Diana as Anahita was so Good and Nakul Nailed it as Bobby 🔥I want to see Season-2 too pic.twitter.com/YX7PQCZegi
You seriously need to be an ultra-level Vella to sit through this show. #TamannaahBhatia, #DianaPenty act superficial. Both struggle to get a grip on their characters. Side characters are mostly over the top. No Direction, Bad Writing.…
सीरीज में एक तरफ जहां तमन्ना और डायना के काम को लोगों की तारीफ मिल रही है तो दूसरी तरफ कुछ लोगों का कहना है कि सीरीज में कुछ नया नहीं है। कुछ भी स्टोरी लाइन बना दी है।