logo

ट्रेंडिंग:

गार्ड नहीं ले सका फोटो, कैमरा फोन न होने पर अनुपम खेर ने गिफ्ट किया स्मार्टफोन

ऐक्टर अनुपम खेर ने एक सिक्योरिटी गार्ड को स्मार्टफोन गिफ्ट किया। गार्ड के पास केवल कीपैड वाला फोन था। इसकी जानकारी अनुपम खेर ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की।

Representative Image

प्रतीकात्मक तस्वीर, AI Sora

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

हरियाणा के गुरुग्राम में इन दिनों फिल्मखोसला का घोंसला-2’ की शूटिंग चल रही हैइसी दौरान ऐक्टर अनुपम खेर ने एक सिक्योरिटी गार्ड को स्मार्टफोन गिफ्ट कियाइसकी जानकारी उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैदरअसल, सिक्योरिटी गार्ड अनुपम खेर के साथ फोटो खिंचवाना चाहता था लेकिन उसके पास केवल कीपैड वाला फोन था, जिससे वह तस्वीर नहीं ले सकायह बात जानकर अनुपम खेर ने उसे नया स्मार्टफोन भेंट किया

 

धर्मेंद्र नाम के उस गार्ड ने नए फोन से सबसे पहली तस्वीर अनुपम खेर के साथ खिंचवाई और उसे अपने फोन के वॉलपेपर पर भी लगा लियाइस पूरे पल का वीडियो ऐक्टर ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है

 

यह भी पढ़ें- 83 साल की उम्र, 4 नेशनल अवार्ड, अमिताभ बच्चन को अब किस बात का अफसोस है?

अनुपम खेर का पोस्ट

अनुपम खेर ने X पर पूरे वीडियो को शेयर किया और इसका कैप्शन दिया- 'धर्मेंद्र और उसका फोन'आगे अनुपम खेर ने लिखा, 'आज से कुछ दिन पहले गुरुग्राम की जिस लोकेशन पर मैं #KhoslaKaGhosla2 की शूटिंग कर रहा था, वहां का चोकीदार धर्मेंद्र मेरे साथ फोटो खिंचवाने आया! उसके पास कैमरे वाला phone नहीं था! वो मायूस था कि मेरे साथ खिंचाया फोटो उस तक पहुंचेगा कैसे? तो आज मैंने उसे एक नया smart फ़ोन भेंट किया!'

 

आगे उन्होंने लिखा, 'धर्मेंद्र की खुशी देख कर मुझे भी बहुत खुशी हुई! उसने अपने नए कैमरा के साथ अपनी पहली फोटो मेरे साथ खिंचाई! Cover pic वही है! गुरुग्राम की ठंड में धर्मेंद्र की मुस्कुराहट से ज्यादा खूबसूरत और कोई भावना नहीं हो सकती! जय हो!'

 

यह भी पढ़ें- खुद से 9 साल छोटी मृणाल ठाकुर से शादी करने वाले हैं धनुष?

रणवीर शौरी को भी किया था iPhone गिफ्ट

ऐसा नहीं है कि यह पहली बार है कि ऐक्टर ने पहली बार किसी को फोन दिया हैइसके पहले ऐक्टर और अपने को-स्टार रणवीर शौरी को एक ब्रांड न्यू iPhone गिफ्ट कियायह घटना 2022 में हुई, जब दोनों फिल्म 'The Signature' की शूटिंग कर रहे थेअनुपम खेर ने रणवीर के शानदार परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए उन्हें यह तोहफा दियाइसके बाद रणवीर का रिएक्शन देखते ही बना जो बहुत चर्चा का विषय बनाउन्होंने iPhone को गले लगा लिया और इसे अपना 'जिगर का टुकड़ा' और 'जान' तक कह डाला!

 

वीडियो में रणवीर काफी खुश नजर आए और मजाक में अनुपम से कहा भी कि 'आप मुझे हर साल ऐसे स्पेशल फील कराते रहिए!' अनुपम ने भी इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया और लिखा कि रणवीर का साथ और उनकी हंसाने की क्षमता उन्हें बहुत पसंद है


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap