logo

ट्रेंडिंग:

'फैमिली मैन 3' एक्टर रोहित बासफोर का निधन, परिवार ने जताया हत्या का शक

'फैमिली मैन 3' अभिनेता रोहित बासफोर का निधन हो गया है। रोहित के निधन से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 family man 3 actor rohit basfore died

रोहित बासफोर (Photo Credit: Rohit Insta Handle)

मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज 'फैमिली मैन 3' के अभिनेता रोहित बासफोर का निधन हो गया है। उनके निधन से परिवार के लोगों सदमे में है। उनका शव गुवाहाटी में वॉटरफॉल के पास मिला है। उनके शरीर पर चोट के कई गंभीर निशान हैं। परिवार ने रोहित के हत्या की आशंका जताई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अपने बयान में कहा है कि रोहित के शरीर पर चोट के कई निशाने मिले हैं।

 

वह हाल ही में अपने होमटाउन पहुंचे थे। घर पहुंचने के बाद वह अपने दोस्तों के साथ छोटी सी ट्रिप पर निकले थे जिसके बारे में उन्होंने अपने परिवार को बताया था। ट्रिप पर जाने के बाद जब परिवार वालों का रोहित से कॉन्टैक्ट नहीं हुआ तो उनकी चिंता बढ़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित के एक दोस्त ने परिवार को दुर्घटना की सूचना दी। परिवार के लोग राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDFR) की टीम के साथ पहुंचे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें- 100 Cr कमाने से चंद कदम दूर 'केसरी 2', कई फिल्में पीछे छूट गईं

 

परिवार ने जताई हत्या की आशंका

 

 

परिवार ने दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। उन्होंने रंजीत बसफोर, अशोक बसफोर, धर्म बसफोर और जिम के मालिक अमरदीप पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इन लोगों ने पहले रोहित को जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने बताया कि रोहित के सिर, चेहरा और अन्य हिस्सों पर घाव शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चारों आरोपों फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

 

'फैमिली मैन 3' में आने वाले थे नजर

 

पिछले साल नवंबर महीने में रोहित ने अपने इंस्टाग्राम पर 'फैमिली मैन 3' के सेट से तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह जयदीप अहलावात और दलीप ताहिल के साथ नजर आए थे। उन्होंने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा था, 'खुद किस्मत कि मुझे कुछ नया एक्सपीरियंस करने का मौका मिला है'। 

 

ये भी पढ़ें- 'डरें नहीं, कश्मीर आएं', हमले के बाद पहलगाम पहुंचे अतुल कुलकर्णी

 

'द फैमिली मैन 3' के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी, जयदीप अहलावत समेत कई कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह सीरीज इस साल के आखिरी महीने में रिलीज हो सकती है। मेकर्स ने अभी तक ऑफिशियल डेट की अनांउसमेंट नहीं की है।

 

 

 

 

 

Related Topic:#Entertainment

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap