पिछले कुछ समय में साउथ इंडस्ट्री को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। उनकी कॉन्टेंट को लोग पसंद कर रहे हैं। सिर्फ कॉन्टेंट ही नहीं साउथ स्टार्स की फैन फॉलोइंग में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है। एक ऐसा भी समय था जब साउथ इंडस्ट्री को नीची निगाहों से देखा जाता था। लोग बॉलीवुड में एंट्री पाने के लिए पहले साउथ में काम करते थे। हालांकि अब ये ट्रेंड पूरी तरह से बदल गया है। बड़े से बड़ा स्टार साउथ की फिल्मों में काम कर रहा है। उनके कॉन्टेंट की तारीफ हो रही है।
तमिल, तेलुगू और मलयालम सिनेमा का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। साल 2024 में सबसे ज्यादा साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' ने कमाई की थी। सिर्फ 'पुष्पा 2' ही नहीं कई फिल्में हैं जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अच्छा रहा। वहीं, बॉलीवुड में ओरिजनल कॉन्टेंट की कमी देखी जा रही है। पिछले कुछ समय से रीमेक फिल्मों का कल्चर भी काफी पॉपुलर हुआ है। आइए जानते हैं अक्षय कुमार, अजय देवगन से लेकर गोविंद नामदेव तक ने साउथ वर्सेज बॉलीवुड के बारे में क्या कहा?
ये भी पढ़ें- 'लड़कियां उनके पीछे पड़ी थीं', उदित के किसिंग विवाद पर बोले अभिजीत
क्या बॉलीवुड पर है साउथ का प्रेशर
गोविंद नामदेव से हाल ही में पूछा गया कि साउथ की फिल्में 1500 करोड़ कमा रही है। वहीं, बॉलीवुड की फिल्में उस मुकाम तक नहीं पहुंच पा रही है। इस पर अपकी क्या राय है। गोविंद नामदेव ने कहा, 'इस समय बॉलीवुड में क्रिएटिविटी के मामले में कमी देखी जा रही है। सोच में कमी है कही ना कही। आप सोचो ना अगर कोई व्यक्ति 500-600 करोड़ लागकर फिल्म बना रहा है तो क्या विजन होगा। उस विजन के लिए एक टीम चाहिए जो आपके सब्जेक्ट पर काम करें, आपके विजुअल पर काम करें'।
'हिंदी रश' को दिए इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा, 'मैंने तो शुरुआत से देखा है। वो बहुत ही मेहनत करते हैं। चाहे वो स्क्रिप्टिंग हो, कैमरा हो, एक-एक शॉर्ट पर इतना काम करते हैं। वो पूरा स्टोरी बोर्ड बनाते हैं। वो लोग एक फिल्म के लिए 3 से 4 साल लगाते हैं। इधर जल्दी कमाई होती है। आज वो हमारे कॉम्पटीशन में खड़ हो गया है'।
ये भी पढ़ें- ग्रैमी में बियांका के बोल्ड लुक ने उड़ाया होश, लोग बोले 'शर्म करो'
इन स्टार्स ने भी साउथ वर्सेज बॉलीवुड पर दी राय
गोविंद नामदेव से पहले कई स्टार्स इस मुद्दे पर अपनी राय दे चुके हैं। अक्षय कुमार ने कहा था कि साउथ इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा एकता है। हमारे यहां वो चीज नहीं है। वो लोग हर चीज में साथ है। अक्षय के इस बयान से अजय भी सहमत थे। अक्षय ने कहा था वहां पर अगर फिल्म फ्लॉप हुई तो एक्टर्स फीस नहीं लेते हैं वो प्रॉफिट में अपना शेयर ले लेते हैं ताकि मेकर्स पर बोझ ना पड़ें।