बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। फैंस को उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार है। बॉलीवुड के हीरो नंबर वन कहे जाने वाले गोविंदा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। उन्होंने बताया कि जब लोग कह रहे थे कि मेरे पास काम नहीं था तब मुझे 100 करोड़ की फिल्म ऑफर हुई थी और इंडस्ट्री के लोगों ने मेरे खिलाफ साजिश रची थी जिसकी वजह से मुझे काम मिलना बंद हो गया। उनका ये इंटरव्यू काफी चर्चा में है।
गोविंदा ने मुकेश खन्ना के यूट्यूब चैनल पर कहा, 'जब लोग लिख रहे थे कि मेरे पास कमा नहीं है, तब मैंने 100 करोड़ की फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। मैंने अपने आपको आइने में देखा और खुद को थप्पड़ लगाए कि इस प्रोजेक्ट को क्यों छोड़ा। क्या तुम पागल हो गए हो। तुम इस पैसे अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते थे। फिल्म में उनका किरदार वैसा ही था जैसा आज कल के लोग कर रहे हैं'।
ये भी पढ़ें- IIFA अवॉर्ड्स में बजा 'लापता लेडीज' का डंका, देखें विनर्स की लिस्ट
इंडस्ट्री के लोगों ने मेरे खिलाफ रची साजिश
गोविंदा ने अपने बुरे समय को याद करते हुए कहा, 'लोग मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि उन पर जितने भी आरोप लगाए गए वह सब एक सोची-समझी रणनीति के तहत हुआ था।
कुछ लोग मुझे इस इंडस्ट्री से निकलवाना चाहते थे। मैं समझता हूं कि मैं अनपढ़ हूं ओर इन पढ़ें- लिखें लोगों के बीच में आ गया और इसलिए मुझे हटाना चाहते थे'।
अभिनेता ने आगे कहा, 'वे लोग मेरा नाम नहीं खराब कर पाए'। उन्होंने ये कहा कि एक समय में उनके घर के बाहर कुछ लोग हथियार के साथ पकड़े गए थे जिससे वह काफी डर गए थे। उसके बाद वह काफी बदल गए और अब उनका स्वभाव पहले जैसा नहीं रहा।
ये भी पढ़ें- सिंगल टॉप लाइट में शूट हुआ 'कल्लू मामा' गाना, रामगोपाल क्यों बने DOP?
6 साल से फिल्मों से दूर हैं गोंविदा
2019 में उनकी आखिरी फिल्म रंगीला राजा रिलीज हुई थी। छह साल से उनकी कोई फिल्म नहीं आई है। कपिल शर्मा के शो पर गोविंदा ने बताया था कि उनकी 3 फिल्में आने वाली हैं लेकिन अभी तक उस पर कोई अपडेट नहीं आया है। कुछ दिनों पहले ही गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा के तलाक की खबरे सामने आई थी। हालांकि कपल ने इन खबरों को बेबुनियाद और अफवाह बताया था। हीरो नंबर वन अभिनेता ने कहा था वह इस समय अपनी फिल्म को शुरू करने की प्रक्रिया में है।