2026 सिर्फ सिनेमालवर्स के लिए नहीं स्टार किड्स के लिए भी खास होने वाला है। इस साल कई साउथ स्टार्स भी बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इसके अलावा लोगों को कई नई चेहरे भी देखने को मिलने वाले हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान की बेटी सुहाना और गोविंदा के बेटे यशवर्धन का नाम शामिल है। आइए जानते हैं इस साल कौन-कौन से कलाकार बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
इस साल की शुरुआत सिमर भाटिया के डेब्यू के साथ हुई। सिमर ने अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ फिल्म इक्कीस में डेब्यू किया है। अगस्त्य की यह दूसरी फिल्म है। उन्होंने अपना ऐक्टिंग डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' से किया था।
यह भी पढ़ें- 'शार्क टैंक इंडिया 5' कब और कहां देख सकते हैं? शो में शामिल हुए ये नए शार्क्स
बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे ये स्टार्स
यशवर्धन अहूजा
गोविंदा के बेटे यशवर्धन अहूजा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। पहले वह तमिल फिल्म 'बेबी' में नजर आने वाले थे लेकिन बाबिल खान ने बीच में ही फिल्म को छोड़ दिया था। अब वह साजिद खान के साथ रोमकॉम मूवी पर काम कर रहे हैं। गोविंदा की पत्नी सुनीता पहले ही अनाउंस कर चुकी हैं कि उनका बेटा जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाला है।
अमन इंद्र कुमार
फिल्म मेकर इंद्र कुमार के बेटे अमन इंद्र कुमार भी बॉलीवुड में फिल्म 'तेरा यार हूं मैं' से डेब्यू करने वाले हैं। वह पहले 2025 में डेब्यू करने वाले थे लेकिन कुछ कारणों से फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप मिलान जावेरी ने किया है।
सुहाना खान
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 'किंग' में नजर आएंगी। किंग से सुहाना अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
यह भी पढ़ें- खुद को नास्तिक बताने वाले जावेद अख्तर को मुस्लिम टोपी में दिखाया, अब करेंगे केस
मेधा राणा
मेधा राणा बॉलीवुड में फिल्म 'बॉर्डर 2' से डेब्यू करने वाली हैं। इस फिल्म में वह वरुण धवन की पत्नी का किरदार निभा रही हैं। 'बॉर्डर 2' का टीजर कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ है।
अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव
फिल्म मेकर आनंद एल रॉय ने अपनी फिल्म 'नखरेवाली' का पोस्टर शेयर किया था। इस फिल्म में दो नए चेहरे अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म पहले 2025 में वैलेंटाइन डे पर रिलीज होने वाली थी लेकिन नहीं हो पाई। मेकर्स इसे 2026 में रिलीज कर सकते हैं।
इसके अलावा साउथ अभिनेत्रियां साईं पल्लवी और श्रीलीला भी बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। दोनों ने साउथ की फेमस हीरोइन हैं। साई पल्लवी 'रामायण पार्ट 1' में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी। वहीं, श्रीलीला कार्तिक आर्यन के साथ अनुराग बसु की फिल्म में दिखाई देंगी।