logo

ट्रेंडिंग:

Gram Chikitsalay के विनय पाठक पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, जानें मामला?

'पंचायत' के मेकर्स अपनी नई वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' लेकर आ रहे हैं। रिलीज से पहले सीरीज के अभिनेता विनय पाठक पर स्क्रिप्ट चोरी करने का आरोप लगा है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?

Gram Chikitsalay plagiarism

ग्राम चिकित्सालय पोस्टर (Photo Credit: Amazon Prime Video Insta Handle)

अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'ग्राम चिकित्सालय' को लेकर बज बना हुआ है। इस सीरीज की कहानी गांव के पृष्ठभूमि पर आधारित है। सीरीज में झोला छाप और असल डॉक्टर की कहानी को दिखाया है। इस सीरीज के ट्रेलर को लोगों ने खूब पसंद किया है। खासबात यह है कि इस सीरीज का निर्माण टीवीएफ (TVF) ने किया है जिन्होंने पहले 'पंचायत' बनाई थी।

 

रिलीज से एक दिन पहले 'ग्राम चिकित्सालय' विवादों में फंस गई। कोलकाता के फिल्ममेकर अनिंद्यविकास दत्ता ने विनय पाठक पर ओरिजनल स्क्रिप्ट चुराने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, 'विनय ने उनकी फिल्म 'क्वैक शंकर' को कॉपी किया है'।

 

ये भी पढ़ें- 'शहीद की बेटी हूं, दर्द जानती हूं', भारत-पाक टेंशन पर बोंली निम्रत कौर

 

क्या है पूरा मामला

 

अनिंद्यविकास दत्ता ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर अपनी पूरी कहानी बताई है। दत्ता ने बताया कि वह स्क्रीनराइट्स एसोसिएशन के सदस्य भी हैं। अनिंद्यविकास ने अपने पोस्ट में स्क्रिप्ट का रेफरेंस नंबर भी दिया है। उन्होंने बताया कि वह साल 2021 में विनय पाठक से मिले थे। उन्होंने अपनी स्क्रिप्ट और कैरेक्टर्स के बारे में बताया था। मैंने उनसे इस प्रोजेक्ट में साथ काम करने के लिए कहा था।

 

विनय को भी नेरेशन पसंद आई थी लेकिन कुछ कारणों से यह फिल्म नहीं बन पाई। उन्होंने कहा, 'मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा है और मेरी स्क्रिप्ट से फिल्म के सभी कैरेक्टर मैच करते हैं। अपनी बातों को कंफर्म करने के लिए दत्ता ने अपने और विनय पाठक के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। मेरा प्रोजेक्ट अभी प्री प्रोडक्शन में है। इसमें मेरा बहुत सारा पैसा खर्च हुए हैं। मैं चाहता हूं कि मेरे मदद की जाएं'। हालांकि अभी तक इस मामले में विनय पाठक की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। 

 

ये भी पढ़ें- 'पहलगाम अटैक' पर फिल्म बनाने की मची होड़, मेकर्स ने दर्ज कराएं टाइटल

 

 

9 मई को रिलीज होगी सीरीज

 

'ग्राम चिकित्सालय' को टीवीएफ प्रोड्यूस कर रहा है। आप इस सीरीज को 9 अप्रैल को अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं। सीरीज में विनय पाठक और अमोल पराशर मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज का निर्देशन राहुत पांडे ने किया है। सीरीज को  वैभव सुमन और श्रेया श्रीवास्तव ने लिखा है।

 

 

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap