पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान पर एयरस्ट्राइक की। इस हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान में टेंशन का माहौल है। अब केंद्र सरकार ने सभी प्लेटफॉर्म से पाकिस्तानी कॉन्टेंट को हटाने का आदेश दिया है। इसका मतलब है कि लोग अब पाकिस्तानी कॉन्टेंट नहीं देख पाएंगे। सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है।
केंद्र सरकार ने कहा, 'राष्ट्रीय सुरक्षा के हित को देखते हुए भारत में सक्रिय सभी ओटीटी प्लेटफॉर्मर्स, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म को सलाह दी जाती है कि वे पाकिस्तानी वेब सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और अन्य स्ट्रीमिंग मीडिया सामग्री को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें'।
ये भी पढ़ें- Gram Chikitsalay के विनय पाठक पर स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, जानें मामला?
केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी कॉन्टेंट पर लगाया बैन
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तानी स्टार्स और यूट्यूबर्स के चैनल को पहले ही बैन कर दिया था। अब पॉकिस्तानी कॉन्टेंट पर भी बैन लगा दिया है। इससे पाकिस्तान को बड़ा झटका लगने वाला है।
2021 के आईटी नियमों का जिक्र करते हुए कहा गया कि ऐसा कोई भी कॉन्टेंट नहीं दिखाना चाहिए जो -
- भारत की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाए
- देश की सुरक्षा के लिए खतरा हो
- लोगों के लिए हिंसा के लिए उकसाए या समाज में अशांति फैलाए
ये भी पढ़ें- 'शहीद की बेटी हूं, दर्द जानती हूं', भारत-पाक टेंशन पर बोंली निम्रत कौर
'ऑपरेशन सिंदूर'
22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में 26 पर्यटकों को मार दिया गया था। हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तानी पर एयरस्ट्राइक की। इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया। इस एयरस्ट्राइक में पाकिस्तान के 9 आंतकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया।