logo

कंगना के बदले सुर? दिलजीत से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत का बदला अंदाज देख दर्शक हैरान रह गए हैं। उन्होंने दिलजीत से जुड़ी कंट्रोवर्सी पर अपना रिएक्शन दिया है।

kangana and diljit dosanjh

कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ (क्रेडिट इमेज-सेलेब्स इंस्टा हैंडल)

बॉलीवुड की धाकड़ क्वीन कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह अक्सर सेलेब्स से पंगा लेते हुए दिखाई देती हैं। कंगना और पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ के बीच में हमेशा से अनबन रही हैं। किसान आंदोलन के समय में दोनों के बीच में जुबानी जंग छिड़ गई थी। दिलजीत के लाइव कॉन्सर्ट में शराब, ड्रग और वायलेंस वाले गानों पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है। बॉलीवुड की क्वीन से पूछा गया कि क्या आप इस मुद्दे को सदन में उठाएंगी।

 

मंडी की सासंद ने कहा, 'कुछ जिम्मेदारी तो लोगों की भी हैं'। उन्होंने आगे कहा, 'आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन किसी चीज पर निर्भर नहीं करता है। हिमाचल लोक संगीत में ऐसे बहुत से गीत हैं, जहां भावनाएं मायने रखती हैं। हर किसी की अपनी राय है। इन बातों के लिए सिर्फ सरकार ही जिम्मेदारी नहीं है। बल्कि आम जनता की भी जिम्मेदारी है'।

 

जानें क्या दिलजीत को लेकर कंट्रोवर्सी

 

दिलजीत ने हाल ही हैदराबाद में अपना कॉन्सर्ट किया था। उस कॉन्सर्ट में उन्हें हिदायत दी गई थी कि शराब वाले गाने नहीं गाने हैं। उन्होंने कहा था कि वो नॉन ड्रिंकर हैं और शपथ लेने को तैयार है कि इस तरह के गाने नहीं गाएंगे लेकिन सभी शराब वाली दुकानों को बंद कर दिया जाए। शो के दौरान उन्होंने कुछ शब्दों को बदल दिया। असली गाने में 'दारू' और 'ठेका' जैसे शब्दों का इस्तेमाल हुआ था।

 

शराब वाले गानों पर लगा बैन

 

उन्होंने गाने में दारू को 'लेमनेड' और 'कोक' से बदल दिया। पंच तारा को 'होटल' से बदल दिया। इस वजह से उन्हें तेलंगाना सरकार की तरफ से नोटिस मिला था। अहमदाबाद कॉन्सर्ट में भी उन्हें शराब की थीम वाले गानों को गाने से मना कर दिया गया था। अब आज उनका चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट है जिसमें भी इस तरह के गाने नहीं गाने की हिदायत दी गई है। 29 दिसंबर को उनका आखिरी कॉन्सर्ट गुवाहटी में होगा।

 

वहीं, फैंस कंगना की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' के रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म में वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में 1975 से लेकर 1977 तक के इमरजेंसी के समय को दिखाया गया है। ये फिल्म अगले साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

शेयर करें

संबंधित आलेख


और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap