2025 को खत्म होने में एक महीने से भी कम का समय बचा हुआ है। इंडियन सिनेमा के लिए यह साल बेहद शानदार रहा। इस साल कई फिल्मों ने अच्छा बिजनेस किया। इस लिस्ट में 'छावा', 'कांतारा: चैप्टर 1', 'सैयारा', 'कुली' समेत कई फिल्मों का नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं इस साल किन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की?
कांतारा: चैप्टर 1
इस साल दिवाली पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा: चैप्टर 1' रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने साउथ और हिंदी दोनों ही बेल्ट में शानदार कमाई की। इस फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये था। फिल्म ने भारत में 622.5 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन 853.4 करोड़ रुपये था।
यह भी पढ़ें- धुरंधर का गाना FA9LA हुआ ट्रेंड, जिसने अक्षय खन्ना को बनाया स्टार, कौन हैं रैपर?
छावा
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' ने ताबतोड़ कमाई की थी। इस फिल्म में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड में थीं। लक्ष्मण उतेकर की फिल्म का बजट 150 करोड़ रुपये था। फिल्म ने भारत में 604.1 करोड़ की कमाई की थी। वर्ल्डवाइड फिल्म का बिजनेस 808.7 करोड़ रुपये था।
सैयारा
'सैयारा' एक रोमांटिक मूवी है जिससे अहान पांडे और अनीत पड्डा ने इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म का बजट महज 50 करोड़ रुपये था। फिल्म ने भारत में 334. 2 करोड़ का बिजनेस किया और वर्ल्डवाइड 575.8 करोड़ की कमाई की।
कुली
रजनीकांत की 'कुली' 350 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। इस फिल्म का निर्माण लोकेश कनगराज न किया था। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 516.7 करोड़ का बिजनेस किया था।
महावतार नरसिम्हा
यह एक पौराणिक ड्रामा है। इस फिल्म में वीएफएक्स का शानदार तरीके से इस्तेमाल हुआ था। फिल्म को बनाने में 40 करोड़ रुपये का खर्च आया था। इस फिल्म ने 300 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया है।
लोका चैप्टर 1 चंद्रा
मलयालम फिल्म 'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये था। फिल्म ने 155 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 302.1 करोड़ का बिजनेस किया है।
यह भी पढ़ें- क्या 'धुरंधर' में कुणाल कामरा ने भी किया काम? सच जान लीजिए
सितारे जमीन पर
आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। फिल्म ने भारत में 166.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 268.1 करोड़ कमाए थे।
वॉर 2
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म 'वॉर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 240.5 करोड़ का कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड 365 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस फिल्म से जूनियर एनटीआर ने हिंदी सिनेमा में बतौर हीरो डेब्यू किया था।
रेड 2
अजय देवगन की 'रेड 2' का बजट 80 करोड़ रुपये था। फिल्म ने भारत में 173.5 करोड़ का कलेक्शन किया और वर्ल्डवाइड फिल्म ने 235. 8 करोड़ की कमाई की।