साउथ फिल्म मेकर एटली इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'बेबी जॉन' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश लीड रोल में हैं। फिल्म के प्रमोशन में स्टार्स बिजी हैं। 'बेबी जॉन' के प्रमोशन के लिए एटली पूरी टीम के साथ कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे। शो पर कपिल ने एटली से उनके लुक्स को लेकर सवाल पूछा था? एक तरफ जहां एटली का जवाब लोगों का दिल जीत रहा है। वहीं, दूसरी तरफ कपिल शर्मा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। अब कपिल ने वायरल पोस्ट पर सफाई दी है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि क्या कपिल ने एटली के लुक का मजाक उड़ाया है। एटली ने बॉस की तरह जवाब दिया है। किताब को उसके अपीरयेंस से नहीं दिल से जज करना चाहिए। इसी के साथ कपिल और एटली के बातचीत का वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो पर सफाई देते हुए कपिल ने लिखा, 'डियर सर, क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मैंने इस वीडियो में कब उनके लुक्स का मजाक उड़ाया है। प्लीज इस तरह का हेट सोशल मीडिया पर मत फैलाइए थैक्यूं'।
कपिल ने दी सफाई
वीडियो में कपिल ने एटली से पूछा था, 'एटली सर, आप बहुत यंग हैं। और आप इतने बड़े प्रोड्यूसर, डायरेक्टर बन गए हैं। कभी आपके साथ ऐसा हुआ कि आप किसी स्टार से मिलने गए पहली बार गए और उसको लगा ही ना हो कि आप एटली है। उसने कहा, एटली कहां है'?
क्या कपिल ने उड़ाया एटली के लुक्स का मजाक
एटली ने इसका जवाब देते हुए कहा, 'अच्छा मैं आपका सवाल समझ गया हूं। मैं इस सवाल का जवाब देता हूं। मैं बहुत ही शु्क्रगुजार हूं ए आर मुर्गदास सर का क्योंकि उन्होंने मेरी पहली फिल्म साइन की थी। उन्होंने मेरी स्क्रिप्ट के बारे में पूछा। लेकिन ये नहीं देखा कि मैं कैसा दिखता हूं। क्या मैं इसे कर सकता हूं या नहीं। लेकिन उन्हें मेरी नेरेशन काफी पसंद आई थी। हम कैसे दिखते हैं इससे जज नहीं करना चाहिए, आपको दिल के हिसाब से जज करना चाहिए'।
साल 2013 में एटली ने तमिल फिल्म 'राजा रानी' से डेब्यू किया था। उसके बाद उन्होंने 'थेरी', 'मर्सल', 'बिगिल' और 'जवान' जैसी हिट फिल्म बनाई हैं। 'जवान' में उन्होंने अपने काम से हर किसी का दिल जीत लिया था। फिल्म 2023 की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी।