logo

ट्रेंडिंग:

मराठी फिल्म 'दशावतार' को मिला ऑस्कर में नॉमिनेशन, हर तरफ क्यों हो रही है चर्चा?

ऑस्कर 2026 की ऑफिशियल कंटेंशन की लिस्ट में मराठी फिल्म 'दशावतार' को नॉमिनेशन मिला है। आइए जानते हैं फिल्म में क्या कुछ खास है?

Dashavatar

दशावतार पोस्टर, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

मराठी सिनेमा के लिए इस साल की शुरुआत धमाकेदार रही। निर्देशक सुबोध खानोलकर की मराठी फिल्म 'दशावतार' को 98वें एकेडमी अवॉर्ड्स की ऑफिशियल कंटेंशन की लिस्ट में नॉमिनेशन मिला है। इस लिस्ट में जगह बनाने वाली यह पहली मराठी फिल्म है। जी स्टूडियो ने अपने पोस्ट में इस बात की जानकारी दी है।

 

दुनियाभर से ऑस्कर नॉमिनेशन के लिए 2000 से अधिक फिल्में नॉमिनेशन के लिए जाती हैं जिसमें से 150 से 200 फिल्मों का चयन होता है। 'दशावतार' को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिलने से फिल्म के कलाकार बेहद खुश है। आइए जानते हैं फिल्म की कहानी क्या है?

 

यह भी पढ़ें- 'इक्कीस' में काम करना धर्मेंद्र के लिए था मुश्किल, सेट पर नहीं हो पाते थे खड़े

'दशावतार' की कहानी

'दशावतार' एक मराठी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। फिल्म की कहानी कोंकण इलाके की प्रचलित लोककथाओं पर आधारित है जिसमें एक बुजुर्ग शख्स बाबुली है जो दशावतार थिएटर में भगवान विष्णु का किरदार निभाता है। वह अपनी कला को भी बचाना चाहता है क्योंकि लोग अब इस काम को नहीं करना चाहते हैं।

 

बाबुली के घर की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। वह चाहता है कि बेटे की नौकरी लगने के बाद थिएटर के काम से रिटायरमेंट ले लेगा। वह घोषणा करता है कि महाशिवरात्रि के दिन आखिरी नाटक करेगा उधर उसका बेटा भी फैसला लेता है कि इसी शुभ दिन पर गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करेगा। बाबुली की जिंदगी तब बदल जाती है जब उसके बेटे की मौत हो जाती है। फिल्म में विश्वास, बलिदान, विरासत की रक्षा, पर्यावरण समाजिक मुद्दों को जोड़ते हुए दिखाया गया है।

 

यह भी पढ़ें- विजय की फिल्म 'जन नायकन' की टिकट को लेकर मार, 2000 रुपये में भी नहीं मिल रही

 

कहां देख सकते हैं फिल्म

बाबुली का किरदार दिलीप प्रभावलकर ने निभाया है। वह 81 साल के हैं। उनकी दमदार ऐक्टिंग की जितनी प्रशंसा हो उतनी कम है। उनके अलावा महेश मांजरेकर, भरत जाधव, सिद्धार्थ मेनन, प्रियदर्शिनी इंदलकार समेत अन्य कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। आप इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं। फिल्म को IMDB पर 7.7 रेटिंग मिली है।

 

दशावतार के अलावा ऑस्कर में 'होमबाउंड' को भी नॉमिनेशन मिला है। 'होमबाउंड' में ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और विशाल जेठवां ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्माण नीरज घेवान ने किया है।

 

 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap