बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर ने 'संवार लूं', 'जरा जरा टच मी', 'ख्वाब देखे झूठे मूठे' जैसे कई हिट गाने गाए हैं। उनकी सुरीली आवाज के फैंस दीवाने हैं। हाल ही में मोनाली को लेकर खबर आई थी कि लाइव कॉन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ी थी जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अब इस खबर पर मोनाली ने रिएक्शन दिया है।
मोनाली ने अपने इंस्टाग्राम पर बताया, 'वह अस्पताल में भर्ती नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं थोड़ी सी बीमार था क्योंकि मुझे वायरल इंफेक्शन से ठीक होने का पर्याप्त समय नहीं मिला था।
ये भी पढ़ें- कपिल शर्मा को पाकिस्तान से आया धमकी वाला ई-मेल, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, प्रिय मीडिया और वह सभी लोग जो मेरी सेहत के लिए चिंतित हैं, मैं उम्मीद करती हूं कि आपको लोग बिल्कुल ठीक होंगे। मैं ये इसलिए लिख रही हूं कि मेरे बारे में फर्जी खबर चल रही है। मैं आपके सभी के प्यार और चिंता को समझती हूं लेकिन मैं ये साफ- साफ बताना चाहती हूं कि किसी भी तरह की सांस संबंधी बीमारी से नहीं जूझ रही हूं। मैं किसी अस्पताल में भी भर्ती नहीं हूं। मेरे बारे में ये झूठी खबर है'।
झूठी निकली मोनाली के अस्पताल में भर्ती होने की खबर

'संवार लूं' सिंगर ने आगे कहा, 'मैं स्वस्थ महसूस नहीं कर रही थी क्योंकि मुझे वायरल इंफेक्शन हुआ था। मुझे इंफेक्शन की वजह से फ्लाइट में साइनस और माइगरेन की दिक्कत महसूस हो रही थी। इससे ज्यादा कुछ नहीं। मैं इलाज के लिए मुंबई जा रही हूं। इलाज करवाऊंगी, आराम करूंगी और ठीक हो जाऊंगी। इसे बड़ा बात मत बनाए। आप सभी के प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद'।
सिंगर को लेकर आई थी ये खबर
दरअसल मोनाली को लेकर खबर आई थी कि वह पश्चिम बंगाल के दिनहाटा फेस्टिवल में मंगलवार को परफॉर्म कर रही थीं। इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई थीं। उन्होंने अपने फैंस से कहा था कि वह ठीक महसूस नहीं कर रही हैं। ये शो आगे नहीं बढ़ पाएगा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वीडियो में मोनाली कहती हैं, 'मैं आपसे ईमानदारी से माफी मांगती हूं। मैं आज बीमार हूं और शो रद्द होने के कगार पर है। उन्हें पहले दिलहाटा उप जिला अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया'।
ये भी पढ़ें- 'अपने लालच की वजह से...', अक्षय ने 'जानीदुश्मन' में यूं बढ़ाया था रोल
इससे पहले मोनाली ने वाराणसी में लाइव परफॉर्मेंस दी थी। वहां भी उन्होंने अपने परफॉर्मेंस से पहले कहा कि आयोजक इस तरह के इवेंट के लिए पर्याप्त इंतजाम नहीं करते हैं। ऐसे में अगर कोई दुर्घटना हो जाती है तो हम कुछ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने बताया था कि मुझे और मेरी टीम को भी असुविधाओं का सामना करना पड़ा है। उन्होंने इसके बारे में अपने इंस्टाग्राम पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था। मोनाली के अलावा दिलजीत दोसांझ भी कह चुके हैं कि लाइव परफॉर्मेंस करने के लिए यहां अच्छे स्टेज नहीं है।