logo

ट्रेंडिंग:

OSCAR 2026 की रेस से बाहर हुई 'होमबाउंड', 'सिनर्स' को मिले सबसे ज्यादा नॉमिनेशन

98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आई है। इस बार भारत की किसी फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन नहीं मिला है।

oscar nominated film

सिनर्स और वन बैटल आफ्टर अनादर पोस्टर, Photo Credit: Social Media

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

ऑस्कर 2026 की नॉमिनेशन लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार भारत की किसी भी फिल्म को ऑस्कर में नॉमिनेशन नहीं मिला है। नॉमिनेशन की लिस्ट से भारतीय फिल्म 'होमबाउंड' बाहर हो गई है। इस बात से भारतीय फैंस को झटका लगा है। 

 

इस साल सबसे ज्यादा नॉमिनेशन One Battle After Another और Sinner को मिले हैं। इन दोनों फिल्मों में से किसी एक फिल्म को बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड मिलेगा। आइए बिना देर किए जानते हैं किन फिल्मों को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है?

 

यह भी पढ़ें: प्यार और मगरमच्छ के बीच फंसे 2 इन्फ्लुएंसर्स, 'तू या मैं' कौन बचाएगा अपनी जान

ऑस्कर में इन फिल्मों को मिला नॉमिनेशन

बेस्ट पिक्चर

  • बुगोनिया
  • फ्रैंकस्टीन
  • एफ 1
  • हैमनेट
  • मार्टी सुप्रीम
  • वन बैटल आफ्टर अनादर
  • सेंटिमेंटल वैल्यूज
  • सिनर्स
  • ट्रेन ड्रीम्स

बेस्ट ऐक्टर

  • टिमोथी चालमेट ( मार्टी सुप्रीम)
  • लियोनार्डो डिकैप्रियो ( वन बैटल आफटर अनादर)
  • ईथन हॉक (ब्लू मून)
  • माइकल बी जॉर्डन (सिनर्स)
  • वैगनर मौरा ( द सीक्रेट एजेंट)

बेस्ट एक्ट्रेस

  • जेसी बकले ( हैमनेट)
  • रेनेट रीन्सवे ( सेंटिमेंटल वैल्यूज)
  • एम्मा स्टोन (बुगोनिया)
  • केट हडसन (सॉन्ग संग ब्लू)
  • रोज बर्न (इफ आई हैड लेग्स आई वुड किक यू)

ऐक्टर इन सपोर्टिंग रोल

  • डेलरॉय लिन्डो (सिनर्स)
  • सीन पेन ( वन बैटल आफ्टर अनादर)
  • स्टेलन स्कार्सगार्ड (सेंटिमेंटल वैल्यूज)
  • बेनिसियाओ डेल टोरो (वन बैटल आफटर अनादर)
  • जैकब इलोर्डी (फ्रैंकन्स्टीन)

एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल

  • एमी मैडिगन (वीपन्स)
  • वुनमी मोसाकु ( सिनर्स)
  • तियाना टेलर ( वन बैटल आफ्टर अनादर)
  • एली फैनिंग ( सेंटिमेंटिल वैल्यूज)
  • इनगा इब्सडॉटर लिलीस (सेंटिमेंटल वैल्यूज)

यह भी पढ़ें: मजनू बन अविनाश तिवारी को मिला नाम, क्या O Romeo में विलेन बन खत्म होगा संघर्ष?

 

ओरिजिनल स्क्रीनप्ले
 
मार्टी सुप्रीम
सेंटिमेंटल वैल्यू
सिनर्स
ब्लू मून
इट वॉज जस्ट एन एक्सिडेंट

 

एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म

 

द गर्ल  हू क्राइड पर्लस
रिटायरमेंट प्लान
द थ्री सिस्टर्स
बटरफ्लॉय
फॉरेवर ग्रीन

 

लाइव ऐक्शन शॉर्ट फिल्म

  • बशर्स स्टेन
  • ए फ्रेंड ऑफ डोरोथी
  • जेन ऑस्टिन पीरियड ड्रामा
  • द सिंगर्स
  • टू पीपल एक्सचेंजिंग साल्विया

भारतीय फिल्मों को नहीं मिला नॉमिनेशन

98वें ऑस्कर अवॉर्ड में भारतीय फिल्म होमबाउंड बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की रेस में शामिल लेकिन नॉमिनेशन नहीं मिला। इसके अलावा कांतारा चैप्टर 1, तन्वी द ग्रेट, महावतार नरसिम्हा और टूरिस्ट फैमिली को बेस्ट पिक्चर की रिमाइंडर लिस्ट में शामिल किया गया था लेकिन कोई नॉमिनेशन नहीं मिला। 15 मार्च को ऑस्कर के विनर्स के नाम का ऐलान होगा। उस समय पता चलेगा कि किस कैटेगरी में कौन सी फिल्म को अवॉर्ड मिला है।

 

 

 

 

Related Topic:#Entertainment

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap