पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इस समय इंडिया टूर पर हैं। उनके लाइव कॉन्सर्ट को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। इसी के साथ उनका नाम कंट्रोवर्सीज के साथ भी जुड़ रहा है। वह लगातार विवादों में छाए हुए हैं। वह चंडीगढ़ में परफॉर्म करने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अपने पोस्ट में पंजाब की स्पेलिंग Panjab लिख दी थी। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया।
सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरी तरह से ट्रोल करने लगे। अपने खिलाफ भड़काऊ ट्वीट देखने के बाद उन्होंने सफाई दी। दिलजीत ने कहा कि उन्हें कितनी बार साबित करना पड़ेगा कि वो भारत से कितना प्यार करते हैं।
Panjab कंट्रोवर्सी पर दी सफाई
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'उन्होंने पंजाबी में पंजाब लिखा है और उसके साथ तिरंगे का इमोजी भी लगाया है। दिलजीत ने कहा, अगर किसी ट्वीट में पंजाब के साथ तिरंगे का इमोजी नहीं बनाया तो कॉन्सस्पिरेसी है। बेंगलुरु के एक ट्वीट में इमोजी रहा गया तो कॉन्सस्पिरेसी है। पंजाब को Panjab लिखा तो कॉन्सस्पिरेसी। पंजाब को कैसे भी लिखो रहेगा तो पंजाब ही'।
उन्होंने आगे के पोस्ट में पंजाब का मतलब भी बताया, 'पंच आब जिसका मतलब पांच नदियां है। गोरे लोगों की भाषा में स्पेलिंग से कॉन्सस्पिरेसी करना वालों शाबाश। मैं तो पंजाब को भविष्य में भी पंजाबी में ही लिखूंगा। मुझे पता है तुम लोग नहीं समझने वाले। कितनी बार हमें बताना पड़ेगा कि भारत से प्यार हैं। कोई नई बात करो यार या यही टास्क मिला है'। सिंगर का कॉन्सर्ट चंडीगढ़ में 14 दिसंबर को था। उन्हें कॉन्सर्ट से पहले हिदायत मिली थी कि शो में शराब वाले गाने नहीं गाने हैं। इसके अलावा स्टेज पर बच्चों को भी नहीं बुलाना है।
क्या गुरु रंधावा की वजह से हुआ विवाद
दरअसल दिलजीत ने अपने पोस्ट में Panjab लिखा था। इसके बाद पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने ट्वीट कर लिखा था Punjab और तिरंगे का इमोजी बनाया। इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने दिलजीत को ट्रोल करना शुरू कर दिया। हालांकि अपने ट्वीट में सिंगर ने गुरु का नाम नहीं लिया है।