logo

ट्रेंडिंग:

सिंगर दिलजीत दोसांझ ने PM से मुलाकात की, टेबल बजाने को मजबूर हुए मोदी

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की है। इस दौरान दोसांझ ने पीएम को गाना गाकर सुनाया।

Diljit Dosanjh met PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलते हुए सिंगर दिलजीत दोसांझ। Source- @diljitdosanjh

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

एक्टर और सुपरस्टार सिंगर दिलजीत दोसांझ ने नए साल के पहले दिन दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं। दिलजीत ने प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात को 2025 की शानदार शुरुआत बताया।

 

पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने एक्स पर लिखा, '2025 की शानदार शुरुआत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बहुत ही यादगार मुलाकात। हमने संगीत सहित कई चीजों पर बात की।'

 

दोसांझ ने इंडिया टूर पूरा किया

 

बता दें कि दोसांझ अपना साल 2024 का इंडिया टूर पूरा कर चुके हैं। उन्होंने पीएम से अपने इंडिया टूर के बारे में भी बात की और कहा कि पूरा भारत घूमने के बाद उन्हें समझ आया कि भारत को महान क्यों बोलते हैं।


दिलजीत वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी- पीएम

 

वहीं, दिलजीत से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'दिलजीत दोसांझ के साथ शानदार बातचीत! वह वाकई बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के ज़रिए जुड़।'

 

भारत की महानता की तारीफ

 

दिलजीत दोसांझ ने पीएम से अपने विचार शेयर करते हुए भारत की महानता की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'भारत महान है, यह हम बचपन से सुनते आए हैं। लेकिन जब मैंने करीब से इस देश को देखा और इसकी विविधताओं को समझा, तब मैंने महसूस किया कि हमारी महानता सिर्फ शब्दों में नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, परंपरा और लोगों के दिलों में है।'

 

टेबल पर उंगलियों से धुन बजाते दिखे पीएम मोदी

 

लेकिन इस साल की शुरुआत होते ही उन्होंने देश के प्रधानमंत्री से मुलाकात की है। इस दौरान दिलजीत ने पीएम मोदी को पंजाबी गाना गाकर सुनाया। जब वह गाना गा रहे थे, तब प्रधानमंत्री टेबल पर अपनी उंगलियों से धुन बजा रहे थे। 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap