logo

ट्रेंडिंग:

भगदड़ में घायल बच्चे की तबीयत पर अल्लू ने जताई चिंता, लिखा खास पोस्ट

अल्लू अर्जुन ने भगदड़ में घायल बच्चे की तबीयत को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने बच्चे के जल्द ठीक होने की दुआ की है।

Allu Arjun pushpa 2

अल्लू अर्जुन (क्रेडिट इमेज- इंस्टाग्राम हैंडल)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द रूल' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को रिलीज हुए 12 दिन हो गए है। 4 दिसंबर को हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' का प्रीमियर रखा गया था। फिल्म के प्रीमियर पर भगदड़ मच गई थी जिसमें 34 साल की रेवती की मौत हो गई थी और उनका बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस मामले में पुलिस ने अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था। जेल से बाहर आने के बाद अल्लू ने बच्चे की हेल्थ को लेकर चिंता जताई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया। उनका पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस उनके इस जेश्चर की तारीफ कर रहे हैं। 

 

उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, 'मुझे यंग श्री तेज की चिंता है जिसकी उस दुर्घटना के बाद से हालत गंभीर हैं। उसका इलाज चल रहा है। इस समय कानूनी प्रक्रिया चल रही है। मैं आप सभी लोगों को सलाह दूंगा कि उस बच्चे और उनके परिवार से ना मिलें। मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं। मैं अभी भी बच्चे की इलाज का खर्च उठाऊंगा और परिवार की मदद करने की कोशिश करूंगा। मैं बच्चे के जल्द ठीक होने की दुआ करता हूं। जितना जल्दी हो सकेगा मैं बच्चे और उनके परिवार से मिलूंगा'।

 

अल्लू ने बच्चे की सेहत को लेकर जताई चिंता

 

 

 

अल्लू को क्यों हुई थी जेल

 

प्रीमियर में हुई भगदड़ में महिला की मौत के बाद उनके परिवार ने अल्लू अर्जुन, उनकी टीम और थिएटर मालिक के खिलाफ एफआईआर करवाई थी। इसी मामले में पुलिस ने अल्लू को गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें गिरफ्तार होने के 18 घंटे बाद छोड़ दिया था। उनके जेल जाने को लेकर भी काफी बवाल मचा था। सेलेब्स से लेकर राजनेताओं ने उनकी गिरफ्तारी पर अपना रिएक्शन दिया था। 

 

अल्लू ने इस दुर्घटना के बाद परिवार की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया था। उन्होंने ऐलान किया था कि वह परिवार को 25 लाख रुपये का मुआवजा देंगे। वहीं, उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। फिल्म ग्लोबली भी धुआंधार कमाई कर रही है। फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है पुष्पा का क्रेज। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1329 करोड़ का कलेक्शन किया है।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap