हैदराबाद के संध्या थिएटर में 'पुष्पा 2' का प्रीमियर 4 दिसंबर को रखा गया था। फिल्म के प्रीमियर पर अल्लू अर्जुन अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। थिएटर के बाहर सुपरस्टार को देखने के लिए भगदड़ मच गई थी। इस भगदड़ में एक महिला की मौत हो गई थी और उसका 8 साल का बच्चा घायल हो गया था। बच्चे की हालत अभी भी गंभीर है। डॉक्टर्स ने 11 दिन बाद लड़के की तबीयत को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बच्चा वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। उसे बार-बार बुखार आ रहा है।
अस्पताल की तरफ से बयान जारी किया गया है। इस बयान में कहा गया, 'लड़के को मिनमल रिक्वायरमेंट के साथ वेंटिलेटर सपोर्ट पर पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट में है। उसकी हालत स्थिर है और ट्यूब फीडिंग को सहन कर रहा है। हालांकि उसे रुक-रुक कर बुखार आ रहा है'।
बच्चे की हालत बेहद नाजुक
4 दिसंबर को श्रीतेजा भगदड़ में गंभीर रुप से घायल हो गए थे और उनका इलाज सिकंदराबाद के KIMS कडल्स अस्पताल में इलाज चल रहा है। उस भगदड़ में उनकी मां रेवती की मौत हो गई थी। श्री तेजा को दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
इस घटना के बाद अल्लू अर्जुन और 'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार ने पीड़ित के परिवार से माफी मांगी थी। इसी के साथ हर संभव मदद करने की बात कही थी। अल्लू ने महिला के परिवार को 25 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान किया था।
इस मामले में हुई थी अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी
परिवार ने महिला के मौत के बाद अल्लू अर्जुन, उनकी टीम और थिएटर मैनेजमेंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस ने पहले थिएटर मालिक समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं, अल्लू पर आरोप था कि वे थिएटर के प्रीमियर पर बिना बताए आए थे जिसकी वजह से भगदड़ मची थी। पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया था। हालांकि उन्हें बाद में तेलंगाना हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी।
अल्लू ने जेल से निकलने के बाद कहा था कि वो अपने फैंस का धन्यवाद देना चाहते हैं। इसी के साथ महिला के परिवार के प्रति अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा था मैं कानून का हमेशा सम्मान करने वाला हूं।