logo

ट्रेंडिंग:

'चुराकर खाती थी खाना', कुमार सानू पर एक्स पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

कुमार सानू की एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने बताया कि सिंगर ने उन्हें बहुत प्रताड़ित किया है। कुमार सानू मुझे तलाक के बाद एक पैसा नहीं देना चाहते थे लेकिन बाला ठाकरे की वजह से उन्हें मजबूरन अपना बंगला देना पड़ा।

 kumar sanu ex wife rita bhattacharya

कुमार सानू और रीता भट्टाचार्या, Photo Credit: social media

बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इन दिनों उनकी पर्सनल लाइफ चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले अभिनेत्री कुनिका सदानंद ने 'बिग बॉस 19' में अपने और कुमार सानू के रिलेशनशिप को लेकर कई खुलासे किए थे। कुनिका ने बताया था कि वह 27 साल तक रिलेशनशिप में थी और उन्हें बाद में प्यार में धोखा मिला था। अब उनकी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य ने कुमार सानू पर कई गंंभीर आरोप लगाए हैं। रीता ने बताया कि कुमार सानू का तलाक के बाद एक भी पैसा देने का इरादा नहीं था। 

 

रीता ने बताया कि वह उस समय अपने तीसरे बच्चे के साथ गर्भवती थीं। उन्होंने मुझे उस समय बहुत प्रताड़ित किया था। मुझे खाना और दवाइयां तक देने से इनकार कर दिया था और गर्भावस्था के दौरान मजबूरन कोर्ट की तारीखों में शामिल होने के लिए कहा गया था। कुमार सानू को तलाक के बाद मजबूरन अपना बंगला देना पड़ा था। अगर बाल साहेब ठाकरे नहीं होते तो उन्हें कुछ भी नहीं मिलता।

 

यह भी पढ़ें- धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र पर लगाया चीटिंग का आरोप, शो में खोला राज

खाना चुराकर खाती थीं रीता

रीता ने बताया कि गर्भवस्था के दौरान मेरे पास खाना नहीं होता था क्योंकि मैं बीमार होने की वजह से ज्यादा हिल-डुल नहीं पाती थी। मुझे खाना नहीं दिया जाता था इसीलिए मैं अपने ही घर में चुराकर खाना खाती थी। मैं किचन में जाकर थोड़ा सा दाल- चावल लेती थी, पहले अपने दोनों बेटों को खिलाती थीं फिर मैं खाती थी। रीता ने सानू से अनबन के लिए उनकी बहन को जिम्मेदार ठहराया। 

 

रीता ने कहा, 'वह अपने साथ माइक्रोवेव और पंखें भी अपने साथ ले गया। इतना ही नहीं उसने घर में दूध और दवाइयों की डिलीवरी बंद करा दी थी लेकिन सौभाग्य से दूधवाला और डॉक्टर आते रहे। आप नहीं जानते हैं कि मुझे और मेरे तीन बच्चों को कितना प्रताड़ित किया है? तलाक की कार्यवाही करीब 8 साल तक चली थी। इस दौरान मैं बंगले में रह रही थी और उसने घर की बिजली भी कटवा दी।' 

 

यह भी पढ़ें- किलविश से गीता विश्वास तक, कहां गायब हैं 'शक्तिमान' के ये कलाकार?

बाल ठाकरे ने की थी मदद

रीता ने बताया कि बाल ठाकरे ने मेरा इंटरव्यू पढ़ा था और मुझे मातोश्री बुलाने के लिए कहा गया था। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे कहीं भी न्याय नहीं मिला इसलिए न्याय के लिए मैं बाल साहेब ठाकरे के पास गई थी।' रीता ने आगे कहा कि मैंने कुमार सानू को सिंगर बनने के लिए प्रेरित किया लेकिन मुझे इसका श्रेय कभी नहीं मिला।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap