साल 2016 में रोमांटिक ड्रामा 'सनम तेरी कसम' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन लीड रोल में है। 9 साल बाद इस फिल्म को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है। री रिलीज पर इस फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फैंस इसके सीक्वल के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फिल्म के निर्देशक ने इसके सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और उम्मीद है कि अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज होगी। फिल्म मेकर राधिका राव और विनय सप्रू ने बताया कि कहानी को दो भागों में पहले ही बांट दिया गया था। फिल्म की कहानी का दूसरा भाग तैयार हो गया है। उन्हें पता है कि इंद्र की जर्नी को क्या मोड देना है।
ये भी पढ़ें- बी प्राक ने की रणवीर अल्लाहबादिया की आलोचना, कैंसिल किया पॉडकास्ट
'सनम तेरी कसम 2' के गाने की शूटिंग हुई पूरी
उन्होंने बताया कि फिल्म के पहले पार्ट में जानबूझकर इंदर को पेड़ के नीचे लेटे दिखाया गया है जहां उसके कान में सरू की आवाज गूंजती है। हमने कहानी का अंत इस तरह से इसलिए रखा था क्योंकि हमने इसका सीक्वल इसी तरह से तैयार किया है। फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि 'सनम तेरी कसम 2' का स्क्रिप्ट पहले से ही तैयार था। फिल्म को री रिलीज पर मिले धमाकेदार रिस्पॉन्स के बाद हम इसके सीक्वल को अगले साल वैलेंटाइन डे पर रिलीज कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फिल्म के सीक्वल के सभी गाने लगभग तैयार हो चुके हैं। मेकर्स जल्द फिल्म के रिलीज डेट की अनाउंसमेंट करेंगे।
री रिलीज पर फिल्म ने कमाए इतने करोड़
ये भी पढ़ें - कॉमेडी शो बने कॉन्ट्रोवर्सी की वजह, खूब विवादों में रहे ये कॉमेडियन
फिल्म को री- रिलीज पर दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की री रिलीज की कमाई ने ओरिजिनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछ छोड़ दिया है। पहले फिल्म ने महज 9 करोड़ का बिजनेस किया था। 7 फरवरी को फिल्म को सिनमाघरों में री रिलीज किया गया है। चार दिनों में फिल्म ने 18.50 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म का बजट करीब 25 करोड़ था।