स्टैंडअप कॉमेडी आज के समय में सबसे पॉपुलर जोनर है। इस इंडस्ट्री के लोगों को सबसे जल्दी पॉपुलैरिटी मिलती है। कई बार ये कॉमेडियन अपने फैंस को इंप्रेस करने के चक्कर में ऐसी बातें बोल देते हैं जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना पड़ता है। आज हम आपको ऐसे ही कॉमेडियन के बारे में बता रहे हैं जो अपने कॉमिक टाइमिंग से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस लिस्ट में कुणाल कामरा, मुनव्वर फारुकी समेत कई कॉमेडियन का नाम शामिल हैं।
कुणाल कामरा- कुणाल कामरा अपनी कॉमेडी से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में रहे हैं। कुणाल सोशल मीडिया पर आए दिन किसी न किसी से भिड़ते रहते हैं। साल की शुरुआत में ही वह ब्लिंकइट के सीईओ से भिड़ गए थे। वह पॉलिटिक्ल नेताओं पर मीम्स बनाते हैं और इस वजह से भी चर्चा में रहते हैं।
मुनव्वर फारुकी- मुनव्वर फारुकी अपनी कॉमेडी के साथ-साथ विवादित कमेंट्स की वजह से भी कंट्रोवर्सी में रहते हैं। हिंदू देवी-देवताओं पर विवादित बयान देने की वजह से मुनव्वर को जेल तक जाना पड़ा था। वह स्टैंडअप कॉमेडी से ज्यादा म्यूजिक एल्बम्स में नजर आते हैं।
ये भी पढ़ें- 'मुझे माफ कर दें', रणवीर अल्लाहबादिया ने मांगी माफी, पोस्ट किया वीडियो
तन्मय भट्ट-AIB के को फाउंडर तन्मय भट्ट पर हमेशा आरोप लगा है कि उन्होंने फेम पाने के लिए फूहड़ कॉमेडी की और उन्हें कभी कंट्रोवर्सी से कभी कोई फर्क पड़ा नहीं। हालांकि बाद में उन्हें एआईबी से हटा दिया गया।
वीर दास- कॉमेडियन वीर दास अपने विवादों की वजह से हमेशा चर्चा में रहते हैं। उन्होंने पूर्व राष्टपति डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम का मजाक उड़ाया था। इसके अलावा मंदिर में बेहद अश्लील तरीके से कंडोम का प्रचार किया था। वीर दास ने अमेरिका में भारत विरोधी बयान दिया था। उन्होंने कहा था, मैं उस भारत से आता हूं जहां हम दिन में औरतों को पूजते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं।
महीप सिंह- कॉमेडियन महीप सिंह का डायलॉग 'मम्मी कैसी है' काफी वायरल हुआ था। इससे सुनते लोग हंसने लगते हैं। उन्होंने बताया कि हम सभी के अंदर किसी न किसी चीज की बुलिंग का गुस्सा होता है। मेरा ये डायलॉग उसी का जवाब है कि मैं तेरी मम्मी को जानता हूं।
ये भी पढ़ें- 'पॉडकास्ट में संस्कारी, लेटेंट में फूहड़,' ट्रोल हो रहे TRS के रणवीर
एल्विश यादव- यूट्यूबर एल्विश यादव भी अपने विवादों की वजह से चर्चा में रहते हैं। वह सेलेब्स से आए दिन पंगे लेते नजर आते हैं।
समय रैना- समय रैना का शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' हमेशा सुर्खियों में रहता है। इस शो में समय कई बार विवादित बयान दे देते हैं। उनके क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होते हैं। हाल ही में यूट्यूबर रणबीर अल्लाहबादिया इस शो पर पहुंचे थे। इस शो में उन्होंने पेरेंट्स को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया कि उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया। बाद में रणबीर ने लोगों से माफी मांगी और कहा कॉमेडी मेरा जोनर नहीं है। मुझे अपनी गलती का एहसास है आप लोग मुझे माफ कर दो।