logo

ट्रेंडिंग:

सारा और आदित्य पर लगा फ्लॉप का ठप्पा! सालों से नहीं दी हिट फिल्म

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर की फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' रिलीज हो गई। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है।

sara ali khan and aditya roy kapoor

साराअली खान और आदित्य रॉय कपूर (Photo Credit: Sara ali khan insta handle)

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

अनुराग बसु की रोमांटिक फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, नीना गुप्ता, फातिमा सना शेख, अली फजल, सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म की कहानी के साथ म्यूजिक की भी लोग तारीफ कर रहे हैं लेकिन कमाई के मामले में अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला।

 

'मेट्रो इन दिनों' को रिलीज हुए 8 दिन हो गए है। Sacnilk. Com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 8 दिनों में 30 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। निर्माताओं को इस फिल्म से काफी उम्मीद थी। जबकि यह फिल्म 'लाइफ इन मेट्रो' का सीक्वल है। 'लाइफ इन मेट्रो' साल 2007 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म हिट हुई थी। लंबे समय से दर्शक इस फिल्म के सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं।

 

यह भी पढ़ें-  कौन हैं अनीत पड्डा? जिसे छोटे से रोल से मिली YRF की फिल्म 'सैयारा'

8 साल से आदित्य नहीं दे पाए हैं हिट फिल्म

सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर को उम्मीद थी कि 'मेट्रो इन दिनों' चलेगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। दोनों की लंबे समय से कोई फिल्म हिट नहीं हुई है। 

आदित्य रॉय कपूर के काम की बात करें तो साल 2017 में 'ओके जानू' रिलीज हुई थी। 'ओके जानू' को बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला था।

 

इसके बाद 'कलंक' (2019), 'मलंग' ( 2020), 'सड़क 2' ( 2020), 'राष्ट्र कवच ओम' (2022), 'गुमराह' (2023) रिलीज हुई थी। आदित्य की ये सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिटी थी। अब उनकी 'मेट्रो इन दिनों' रिलीज हुई है जिसे बॉक्स ऑफिस पर सुस्त रिस्पॉन्स मिला है।

 

यह भी पढ़ें- 'मालिक', 'आंखों की गुस्ताखियां', 'सुपरमैन' किसने पहले दिन की बंपर कमाई

 

वहीं, सारा अली खान की बात करें तो 'ऐ वतन मेरे वतन' (2024), 'मर्डर मुबारक' (2024), 'जरा हटके जरा बचके' (2023), 'गैसलाइट' (2023), 'कैश तो बनता है' (2022) रिलीज हुई थी। उनकी साल 2021 में 'अतरंगी रे' रिलीज हुई थी। अतरंगी रे में सारा के साथ अक्षय कुमार और धनुष मुख्य भूमिका में थे।

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap