प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्हें दुनियाभर के लोग जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने खास अंदाज में पीएम नरेंद्र मोदी को बधाई दी। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, 'आज आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। एक छोटे से शहर से ग्लोबलमंच तक का आपका सफर, आपकी कहानी बेहद प्रेरणादायक रही है। इस कहानी में आपका अनुशासन, कड़ी मेहनत और देश के प्रति समर्पण साफ दिखाई देता है। सच तो यह है कि 75 साल की उम्र में जो आपकी एनर्जी है उससे आप हम जैसे जवान लोगों को पीछे छोड़ देते हैं। मैं दुआ करता हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें, मजबूत रहें और खुशहाल रहें।'
यह भी पढ़ें- 'हमारी चिंता मत करो', कोर्ट ने खारिज की Jolly LLB 3 के खिलाफ याचिका
सोशल मीडिया पर वायरल हुए शाहरुख खान
सोशल मीडिया पर उनका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। एक यूजर न लिखा, 'हम जैसे जवान.... 60 का हो रहा भाई शर्म कर'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'हम जैसे जवान'। तीसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे तो लग रहा है यह अनरीयल है'। चौथे यूजर ने लिखा, 'गोट एसआरके अगर यंग है तो हम बस अभी पैदा हुए हैं।' पांचवें यूजर ने लिखा, 'आवॉर्ड मिल गया। बोलना पड़ेगा।' इसके अलावा लोग मीम्स भी जमकर शेयर कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- 'पीछे तो देखो...' वाले अहमद के भाई का 15 साल की उम्र में निधन
'किंग' की शूटिंग कर रहे हैं शाहरुख खान
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'किंग' की शूटिंग में बिजी है। इस फिल्म के रिलीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर और अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में हैं। शाहरुख के बेटे आर्यन अपने शो 'बेड्स ऑफ बॉलीवुड' से बतौर निर्देशक डेब्यू करने वाले हैं। सीरीज 18 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।