क्रिकेटर श्रेयस अय्यर को कौन नहीं जानता है। वह इंडियन टीम के बेहतरीन प्लेयर है। सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है लेकिन क्या आप उनकी बहन श्रेष्ठा से मिले हैं। श्रेयस की बहन पेशे से डांसर और कोरियोग्राफर हैं। वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपने डांस वीडियो शेयर करती हैं। अब उन्हें बॉलीवुड में एंट्री मिल गई है।
उन्होंने हाल ही में फिल्म 'सरकारी बच्चा' में आइटम सॉन्ग 'एग्रीमेंट करले' पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दिया है। उनके डांस की हर कोई तारीफ कर रहा है। गाने में श्रेष्ठा किलर मूव्स करते हुए दिखाई दे रही है। उन्होंने अपना डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
ये भी पढ़ें- OSCAR: 22 साल बाद फिर एड्रियन ब्रॉडी और हेली बेरी ने किया लिपलॉक
श्रेष्ठा ने किया आइटम सॉन्ग पर डांस
श्रेष्ठा से पूछा गया कि उन्हें आइटम सॉन्ग कैसे मिला? इसका जवाब देते हुए श्रेष्ठा ने कहा कि पहले मुझे इस गाने की कोरियोग्राफी के लिए बुलाया गया था लेकिन जब मैंने डायरेक्टर को डांस करके दिखाया तो उन्होंने मुझसे पूछा किया क्या आप ये आइटम सॉन्ग करेंगी। मैंने कहा कि क्यों नहीं करूंगी। मुझे आइटम सॉन्ग पसंद है।
ये भी पढ़ें- ऑस्कर में कॉनन ओब्रयान ने हिंदी में किया लोगों का स्वागत, रचा इतिहास
सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं श्रेष्ठा
श्रेष्ठा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। वह अपने भाई श्रेयस के साथ खास बॉन्डिंग शेयर करती हैं। लॉकडाउन के समय में भाई बहन के प्रैंक वीडियो को लोग खूब पसंद करते थे। वह मुंबई के वर्ली में अकेले रहती हैं। उनके पिता केरल से आते हैं और मां मैंगलोर से आती हैं। श्रेष्ठा अपनी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं।