धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' रिलीज हो गई है। इस फिल्म में वरुण धवन, जाह्नवी कपूर, सान्या मल्होत्रा और रोहित सराफ जैसे कई सितारे हैं। यह फिल्म एक रोमांस कॉमेडी ड्रामा है। इस फिल्म में 'सिचुएशनशिप' शब्द का इस्तेमाल किया गया है। इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा राजस्थान के 5 स्टार होटल में शूट किया गया है। फिल्म में कई गाने, अच्छी लोकेशन को ध्यान में रखते हुए इसे फिल्माया गया है। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बने इस फिल्म में पूरा चकाचौंध दिखाया गया है। फिल्म के बारे में लोगों का क्या रिएक्शन रहा, आइए जानते हैं।
करीब 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म में करण जौहर भी हैं। म्यूजिक तनिष्क बागची, सचेत-परंपरा, गुरु रंधावा समेत अन्य ने दिया है। गानों के लिरिक्स मनोज मुंतशिर, सोनू निगम, तनिष्क बागची और गुरु रंधावा ने दिया है। यह फिल्म पहले 29 अगस्त को रिलीज होने वाली थी पर आज यानी 2 अक्टूबर को रिलीज हो गई है। अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो टिकट बुक करने से पहले पब्लिक का रिस्पांस जान लीजिए।
यह भी पढ़ें- शास्त्रीय गायक छन्नूलाल मिश्र का निधन, 91 की उम्र में ली अंतिम सांस
इस फिल्म पर लोगों का रिएक्शन
फिल्म में एक्टिंग की बात करें तो वरुण धवन की कॉमिक टाइमिंग की काफी तारीफ हो रही है। जाह्नवी कपूर ने भी इसमें अपना किरदार बखूबी निभाया है। रोहित सराफ ने भी लोगों को अपनी ऐक्टिंग से इम्प्रेस किया है। सान्या मल्होत्रा भी इसमें अच्छी लग रही है। मनीष पॉल ने भी अपनी मौजूदगी अच्छे से दिखाई है।
एक यूजर ने इस फिल्म को मास्टरपीस बता दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, 'यह सिर्फ फिल्म नहीं, जीवन को दिखाता है, फिल्म हर दिल को छू जाती है, मास्टरपीस है यह फिल्म'।
यह भी पढ़ें- BB 19: अभिषेक पर फरहाना ने मारे पानी के छींटे, अशनूर का फूटा गुस्सा
एक यूजर ने लिखा, 'बॉलीवुड का असली एसेंस वापस महसूस हुआ'। एक ने लिखा, 'एक भी बोरिंग मोमेंट नहीं, पूरे वक्त इंगेज रही'।
फिल्म के डॉयलॉग की भी चर्चा हो रही है। इस पर एक यूजर ने लिखा, 'डॉयलॉग पंच इतने स्ट्रॉग थे कि सब याद रह गया।' एक ने कहा, 'पहले हिस्से में बहुत कॉमेडी है। वरुण का 100 परसेंट कमबैक है। जान्हवी कपूर अच्छी हैं। कॉमेडी पंच शानदार हैं और एंटरटेनमेंट भी खूब है।'