'बिग बॉस 19' में हाई वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। इस हफ्ते घर की कप्तान फरहाना भट्ट हैं। घर की कप्तान होने के नाते यह उनका फर्ज है कि घर के सभी सदस्य अपनी ड्यूटी को पूरा करें और घर के हर नियम का पालन हो। घर में लाइट ऑफ होने से पहले कोई भी सदस्य सो नहीं सकता है। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है।
वीडियो में अभिषेक बजाज सोते हुए नजर आते हैं और फरहाना उन्हें उठाने के लिए पानी का छिड़काव करती हैं। इस वजह से दोनों के बीच में बहुत बड़ा झगड़ा होता है।
यह भी पढ़ें- 40 Cr के ड्रग्स के साथ पकड़ा गया यह ऐक्टर, अनन्या संग कर चुका है काम
फरहाना और अभिषेक में हुआ झगड़ा
फरहाना की इस हरकत से अभिषेक की दोस्त अशनूर बहुत नाराज हो जाती हैं। अशनूर और फरहाना के बीच में झगड़ा होता है। वीडियो में फरहाना अभिषेक पर पानी के छीटें मारती है। इस पर अभिषेक कहते हैं, 'पानी डालने की कोई जरूरत नहीं थी। इस पर अशनूर भड़क जाती हैं और फरहाना से कहती हैं कि आप पर्सनल हो रही है।' इस पर फरहाना कहती हैं, 'मुझे जो करना है करूंगी। तुम पांचों को जो करना है करो।' इस पर अभिषेक कहते हैं, 'अगर मैंने पानी की बाल्टी नहीं मारी तो मेरा नाम बजाज नहीं।'
इसके अलावा बिग बॉस घर की कप्तान फरहाना को एक टास्क देते हैं जिसमें उन्हें घर के सदस्यों को शो की लायकता के हिसाब से रैकिंग देनी थी। फरहाना गौरव खन्ना, मृदुल और अशनूर को सबसे कम रैकिंग देती हैं। घर में अक्सर अशनूर और फरहाना के बीच झगड़ा देखने को मिलता है।
यह भी पढ़ें- 'चुराकर खाती थी खाना', कुमार सानू पर एक्स पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
ये सदस्य हैं नॉमिनेटेड
इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अशनूर कौर, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, नेहल और प्रणीत मोरे नॉमिनेटेड हैं। इस हफ्ते कौन सा सदस्य घर से बेघर होगा। यह देखना दिलचस्प होगा।