logo

ट्रेंडिंग:

सुशांत के परिवार ने CBI की क्लोजर रिपोर्ट पर उठाए सवाल, कोर्ट में जाने की तैयारी

सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है। सुशांत के परिवार ने क्लोजर रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।

sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत, Photo Credit: Sushant Insta Handle

अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट सौंप दी है। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में रिया को दोषी नहीं पाया है। अब इस क्लोजर रिपोर्ट पर परिवार के लोगों ने रिएक्शन दिया है। सुशांत के परिजन और उनकी वकील ने क्लोजर रिपोर्ट के लेकर सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना है कि वह इस क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करेंगे और सच के लिए लड़ेंगे।

 

सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में कहा कि रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत को गैरकानूनी रूप से कैद करने, धमकाने, आत्महत्या करने के लिए उकसाने या उनके पैसे या संपत्ति हड़पने का काई सबूत नहीं मिला। इतना ही नहीं सुशांत ने रिया को अपने परिवार का हिस्सा बताया था। हालांकि सुशांत के परिवार और उनके वकील वरुण सिंह का कहना है, 'यह रिपोर्ट अधूरी और सिर्फ दिखावा है।'

 

यह भी पढ़ें- BB 19: तान्या और नीलम की दोस्ती में दरार, इन सदस्यों पर लटकी एलिमिनेशन की तलवार

सुशांत के परिवार ने क्लोजर रिपोर्ट के खिलाफ उठाए सवाल

सुशांत के वकील ने कहा, 'अगर सीबीआई सच सामने लाना चाहती है तो चैट, तकनीक रिकॉर्ड, गवाहों का बयान और मेडिकल रिकॉर्ड के दस्तावेज कोर्ट में जमा किए जाते हैं जो नहीं हुआ।' सीबीआई एजेंसी ने इस साल के मार्च महीने में दो क्लोजर रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में सीबीआई ने इस बात की पुष्टि की सुशांत ने आत्महत्या की थी। यह देश के सबसे चर्चित और कंट्रोवर्सियल मामलों में से एक रहा है।

 

सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने फ्लैट में फांसी लगा ली थी। सीबीआई ने अपने रिपोर्ट में बताया था, '8 जून 2020 को रिया और उसका भाई शोविक सुशांत का घर छोड़कर चले गए थे। 10 जून को सुशांत ने शौविक से व्हाट्स ऐप पर बात की थी लेकिन दोनों के बीच में रिया को लेकर कोई बात नहीं हुई थी। 8 जून के बाद से रिया और सुशांत का कोई संपर्क नहीं हुआ था। श्रुति मोदी को फरवरी के महीने में पैर में फ्रैक्चर हुआ था जिसके बाद से वह सुशांत के घर नहीं गई थी। सुशांत की बहन मीतू सिंह 8 से 12 जून तक उनके साथ थीं।'

 

यह भी पढ़ें- ऋषि कपूर और रणबीर के बीच बहुत झगड़े होते थे, सुभाष घई का खुलासा

 

सुशांत के कहने पर पैसे होते थे खर्च

 

वित्तीय आरोपों पर सीबीआई ने कहा कि सुशांत और रिया अप्रैल 2019 से जून 2000 तक लिव इन रिलेशनशिप में थे और अभिनेता के चार्टर्ड अकाउंटेंट और वकील के पास उनके अकाउंट की पूरी जानकारी थी। सुशांत के कहने पर ही पैसे दिए गए थे। 2019 में सुशांत रिया को यूरोप ट्रिप पर ले गए थे जिसके लिए उनके निर्देशक पर उनके मैनेजर ने बुकिंग की थी। सिद्धार्थ पिठानी को सुशांत ने बताया था कि वह उनके परिवार का हिस्सा है।

 

 

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap