बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। उन्होंने इस साल मार्च महीने में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बोए संग शादी की थी। उनकी शादी में करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल थे। उनकी शादी उदयपुर में हुई थी। शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। उनके पति मैथियास पेशे से बैडमिंटन प्लेयर है। वह अपनी शादीशुदा लाइफ में बहुत खुश है। अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को उन्होंने अच्छे से बैलेंस किया हुआ है।
सभी जानते हैं कि तापसी ने इस साल शादी की थी। लेकिन ये सच नहीं है। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उनकी और मैथियास की शादी साल 2023 में हुई थी। दोनों ने कोर्ट मैरीज की थी। उन्होंने अपनी शादी को सीक्रेट रखने का कारण भी बताया। वे दोनों चाहते थे कि उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बना रहे।
तापसी ने 2023 में की थी कोर्ट मैरिज
एजेंडा आज तक में तापसी ने खुलासा किया कि मेरी और मैथियास की इस शादी के बारे में लोग नहीं जानते हैं क्योंकि हमने इसकी फॉर्मल अनाउंसमेंट नहीं की। उन्होंने कहा कि हमारी शादी पिछले दिसंबर में हुई थी और हम जल्द अपनी पहली एनीवर्सरी सेलिब्रेट करेंगे। हमने उस समय सिर्फ पेपर साइन किया और मैंने इसके बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं दी। वे चाहते थे कि पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ एक-दूसरे अलग रहे।
2013 में तापसी ने मैथियास से की थी पहली मुलाकात
तापसी ने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आप अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा बात करते हो तो आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर भी असर पड़ता है'। तापसी ने मैथियास बोए के साथ 23 मार्च 2024 को उदयपुर में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी। उनकी शादी में अनुराग कश्यप, पवेल गुलाटी और कनिका ढिल्लों शामिल हुए थे। कपल की पहली मुलाकात साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग में हुई थी।
दोनों ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो तापसी आखिरी बार 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में नजर आई थी। वह 'गंधारी' में नजर आएंगी। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 'गंधारी' में वह अनोखे अंदाज में दिखाई देंगी।