logo

ट्रेंडिंग:

क्या 665 करोड़ के मालिक हैं तन्मय भट्ट? कॉमेडियन ने बताया सच

स्टैडअप कॉमेडियन तन्मय भट्ट को लेकर एक रिपोर्ट आई है जिसमें उन्हें सबसे अमीर कॉमेडियन बताया गया है। तन्मय ने इस रिपोर्ट पर रिएक्ट किया है।

 Tanmay Bhat comedian

तन्मय भट्ट, Photo Credit: Tanmay Bhatt Insta Handle

स्टैंडअप कॉमेडियन तन्मय भट्ट सुर्खियों में हैं। वह इस बार अपने किसी वीडियो को लेकर नहीं बल्कि नेटवर्थ को लेकर चर्चा में है। हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें बताया गया कि वह भारत के सबसे अमीर यूट्यबर हैंउनकी नेटवर्थ करीब 665 करोड़ रुपये हैंइस रिपोर्ट पर खुद तन्मय भट्ट ने अपना रिएक्शन दिया है

 

MyJar Blog ने अपने रिपोर्ट में बताया कि कमाई के मामले में तन्मय भट्ट टॉप पर हैं, दूसरे नंबर पर टेक्निकल गुरुजी और समय रैना का नाम शामिल हैं। रिपोर्ट में बताया कि तन्मय की नेटवर्थ 665 करोड़ और टेक्निकल गुरुजी की नेटवर्थ 356 करोड़ है।

यह भी पढ़ें- टीवी के बाद ओटीटी पर भी शुरू रियलिटी शोज का गेम, डर क्या है?

665 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं तन्मय भट्ट

 

 

तन्मय ने खबर पर मजाकिया अंदाज में रिएक्ट करते हुए कहा, 'भाई इतने पैसे होते तो मैं यूट्यूब मेंबरशिप नहीं बेच रहा होता।' तन्मय का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक यूजर ने लिखा, 'तन्मय भाई इन लोगों के मुंह पर 10 से 20 करोड़ रुपये फेंक दो वरना यह लोग रेड करवा देंगे।' ऐसा पहली बार नहीं है जब तन्मय की नेटवर्थ को लेकर ऐसी बात सामने आई है। पिछले साल भी एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि तन्मय भारत के सबसे अमीर कॉन्टेंट क्रिएटर्स हैं।

 

यह भी पढ़ें- 'चुनाव लड़ना चाहती हैं ज्योति', पवन ने पत्नी के आरोपों पर दिया जवाब

कौन हैं तन्मय भट्ट?

2012 में तन्मय भट्ट ने गुरसिमरनजीत सिंह खंभा के साथ मिलकर ऑल इंडिया बकचोद की स्थापना की थी। 2018 में उन्होंने अमेजन प्राइम के शो कॉमिकस्तान सीजन 1 में बतौर जज शामिल हुए थे। 2019 में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल तन्मय भट्ट शुरू किया जहां वे व्लॉग्स, कॉमेडी स्केच, रिएक्शन वीडियो जैसे कंटेंट को शेयर करते हैं। इसके अलावा वह PUBG Mobile और Among Us जैसे गेम भी स्ट्रीम करते हैं। पिछले दिनों वह अपने वेट ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी चर्चा में थे।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap