• MUMBAI
07 Nov 2025, (अपडेटेड 07 Nov 2025, 3:09 PM IST)
मनोज बाजपेयी की सीरीज 'द फैमिली मैन 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार सीरीज में जयदीप अहलावत और निमरत कौर मुख्य भूमिका में हैं।
निमरत कौर, मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत, Photo Credit: social media
मनोज बाजपेयी की मोस्टअवेटेडसीरीज द फैमिलीमैन 3 का धमाकेदार ट्रेलररिलीज हो गया है। मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज में श्रीकांत तिवारी का किरदार निभाया है। एक बार फिर वह अपने पुराने अंदाज में नजर आने वाले हैं लेकिन एक मजेदार ट्विस्ट है। श्रीकांत इस बारह मोस्टवांटेडक्रिमिनल बन गए हैं। इस बार नए किरदारों की भी एंट्री भी हुई है जो नए कलेवर के साथ आए।
मनोज बाजपेयी के साथ जयदीपअहलावत भी मुख्य भूमिका में हैं। जयदीपसीरीज में निगेटिवरोल प्ले कर रहे हैं जो श्रीकांत को अपने जाल में फंसाता है। इन दोनों के अलावा निमरत कौर भी मुख्य भूमिका में हैं।
'द फैमिलीमैन 3' के ट्रेलर की शुरुआत श्रीकांत के साथ होती है जो अपने परिवार को बताता है कि वह क्या करता है। जब वह अपने परिवार को बताता है कि एक स्पाई एजेंट है जिसे सुनकर उसके बच्चों को झटका लगता है। फिर श्रीकांत को पता चलता है कि उसके खिलाफ अरेस्ट वारंट निकला है। अब वह प्राइम सस्पेक्ट है। देखते ही देखते पुलिस उसके पीछे पड़ जाती है।
श्रीकांत अपने ही टीम और दुश्मनों से लड़ता नजर आता है। इस बार उसका परिवार भी मुसीबत में फंसने वाला है। सीरीज में मजेदार डॉयलॉग्स और शानदार ऐक्शनसीन ने दर्शकों का दिल जीत लिया। यह सीरीज 21 नवंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। सीरीज में शारिबहाशमी, प्रियामणि, वेंदातसिन्हा, गुल पनाग और श्रेया धनवंतर मुख्य भूमिका में हैं।