logo

ट्रेंडिंग:

विक्की कैटरीना की जूता छुपाई पर हुआ था बड़ा झगड़ा, कैसे सुलझा था मामला?

विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की मैरिज एनिवर्सरी है। कपल ने राजस्थान में हिंदू रीति-रिवाज से ग्रैंड वेडिंग की थी।

Vicky and Katrina

विक्की और कैटरीना, Photo Credit: Vicky Insta Handle

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

विक्की और कैटरीना बॉलीवुड के पावर कपल है। दोनों की जोड़ी को फैंस बेहद प्यार करते हैं। दोनों एक-दूसरे पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। आज विक्की और कैटरीना की शादी की सालगिरह है। दोनों अपनी शादी शुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं।

 

विक्की और कैटरीना के लिए यह साल बहुत खास है। कपल बेबी बॉय के माता-पिता बन गए हैं। दोनों इस समय अपने पेरेंटहुड पीरियड को एन्जॉय कर रहे हैं। कैटरीना अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं। कैट ने 7 नवंबर को बेटे को जन्म दिया है।

 

यह भी पढ़ें- 'टॉक्सिक' के पोस्टर ने मचाया धमाल, रणवीर संग होगा क्लैश, कौन बनेगा असली धुरंधर?

कैटरीना को क्या बुलाते हैं सास-ससुर?

अपने पुराने इंटरव्यू में कैटरीना ने बताया था कि विक्की के माता-पिता उन्हें प्यार से किट्टू कहकर बुलाते हैं। उनसे पूछा गया था कि क्या विक्की उन्हें सरप्राइज देते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए कैटरीना ने कहा था, 'ज्यादा नहीं लेकिन मैं उन्हें सिखाने की कोशिश कर रही हूं। ऐसे मतलब एनिवर्सरी पे कुछ गिफ्ट्स, दिवाली पे कुछ गिफ्ट्स, क्रिसमस पे कुछ गिफ्ट्स, न्यू ईयर पे कुछ कुछ गिफ्ट्स तो अभी धीरे-धीरे।'

जूता छुपाई में हुआ था झगड़ा

एक फैन ने कैटरीना से पूछा था कि जूता छुपाई की रस्म में कौन जीता था? इस पर कैटरीना ने कहा था, 'वो मतलब उस दिन बहुत बड़ी लड़ाई हुई। मैंने पीछे मुड़कर देखा इतनी आवाज आ रही है। मैंने देखा कि ईसाबेला और विक्की के 2-3 दोस्त लड़ रहे थे। ऐसा मतलब। जूतों को ऐसे-ऐसे मैंने बोला ये क्या है। इसके बाद अर्चना पूरण सिंह ने पूछा कि क्या कौन जीता? इस पर कैटरनी ने कहा था, 'मैंने पूछा नहीं। मैं खुद की शादी में इतनी व्यस्त थे। इतनी बिजी थी कि पूछा नहीं।'

 

यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' में रहमान डकैत से लेकर असलम खान तक, कितने रियल हैं पांचों कैरेक्टर?

इस फिल्म में नजर आएंगे विक्की

वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की आखिरी बार 'छावा' में नजर आए थे। उन्होंने हाल ही में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में विक्की के साथ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में हैं। जबकि कैटरीना ने काम से ब्रेक लिया हुआ है। 

 

 


और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap