2026 सिनेमा प्रेमियों के लिए बहुत खास होने वाला है। साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स' को लेकर जबदरस्त बज बन हुआ है। फिल्म का लेटेस्ट पोस्टर सामने आया है जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उनकी इस फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।
'केजीएफ चैप्टर: वन' के बाद से दर्शक यश की एक झलक देखने के लिए पागल रहते हैं। मेकर्स ने हाल ही में पोस्टर शेयर किया है जिसमें वह खून से भरे बॉथटब में बैठे दिख रहे हैं। खासबात यह है कि पोस्टर को बैक से शेयर किया गया है।
यह भी पढ़ें- 'धुरंधर' में रहमान डकैत से लेकर असलम खान तक, कितने रियल हैं पांचों कैरेक्टर?
'टॉक्सिक' के नए पोस्टर ने मचाया तहलका
इस पोस्टर को शेयर करते हुए यश ने लिखा, 'फेयरी टेल की परत खुलने में 100 दिन बचे हैं।' उनकी यह फिल्म ईद और गुड़ी पड़वा के मौके पर 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यश के साथ फिल्म में 5 हीरोइनें हैं। खासबात यह है कि इस दिन रणवीर की 'धुरंधर 2' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इन दिनों फिल्मों के बीच में क्लैश होने वाला है।
'टॉक्सिक' का निर्देशन गीतू मोहनदास ने किया है। उन्होंने यश के साथ फिल्म की कहानी भी लिखी है। फिल्म में यश के साथ नयनतारा, रुक्मिणी वसंत, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, टोविनो थॉमस, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर का नाम शामिल है। यह एक ऐक्शन थ्रिलर मूवी होगी। फिल्म को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और अन्य भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Year Ender 2025: इन 10 फिल्मों ने मचाया धमाल, बॉक्स ऑफिस पर की सबसे ज्यादा कमाई
'धुरंधर 2' से टकराएगी 'टॉक्सिक'
रणवीर सिंह की धुरंधर इस समय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई। फिल्म में रणवीर के साथ आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म ने 4 दिनों में 130 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट की घोषणा कर दी है। धुरंधर 2 में रिवेंज की कहानी को दिखाया जाएगा। फिल्म 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस दिन टॉक्सिक भी आएगी।