विजय देवरकोंडा ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रश्मिका मंदाना से संग सगाई कर ली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कपल ने प्राइवेट सेरेमनी रखी थी जिसमें परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। सेरेमनी की ऑफिशियल तस्वीरें अभी सामने नहीं आई। फैंस ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं। दोनों की सगाई की खबर से फैंस बेहद खुश हैं।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक विजय और रश्मिका ने गुपचुप तरीके से सगाई की है। कपल साल 2026 के फरवरी महीने में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। हालांकि शादी को लेकर डिटेल्स अभी सामने नहीं आई है। हालांकि दोनों ऐक्टर्स ने अभी तक अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया है लेकिन दोनों अक्सर साथ में छुट्टियां मनाते हुए स्पॉट होते हैं।
यह भी पढ़ें- अक्षय को ज्योतिषी ने बताया था ट्विंकल से होगी शादी, सैफ ने किया खुलासा
'डियर कॉमरेड' के समय बढ़ी थी नजदीकियां
विजय और रश्मिका ने साथ में साल 2018 में 'गीता गोविंदम' में पहली बार काम किया था। इसके बाद साल 2019 में दोनों 'डियर कॉमरेड' में नजर आए थे। दोनों ने हमेशा एक दूसरे का अच्छा दोस्त बताया है। दोनों की जोड़ी को दर्शक बेहद पसंद करते हैं।
इस साल अगस्त महीने में दोनों ने न्यूयॉर्क में साथ में वेकेशन मनाया था। इतना ही दोनों को साथ में एक गाड़ी से एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए देखा गया था। 2024 में दोनों ने खुलासा किया था वह सिंगल नहीं है लेकिन अपने पार्टनर्स का नाम बताने से मना कर दिया था। विजय और रश्मिका इस समय अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- अक्षय की 13 साल की बेटी से मांगी न्यूड तस्वीरें, अभिनेता ने की यह अपील
इस फिल्म में नजर आएंगी रश्मिका
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो रश्मिका इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'थामा' को लेकर चर्चा में हैं। 'थामा' में रश्मिका और आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म इस साल दीवाली पर रिलीज होगी। वहीं, विजय आखिरी बार फिल्म 'किंगडम' में नजर आए थे।