अभिनेता अक्षय कुमार हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखते हैं। उन्होंने एक कार्यक्रम में बताया कि कैसे उनकी 13 साल की बेटी नितारा साइबर क्राइम का शिकार होते- होते बच गई। अभिनेता ने महाराष्ट्र सरकार के साइबर क्राइम से अपील की स्कूल्स में एक पीरियड साइबर क्राइम का होना चाहिए ताकि उन्हें इसे प्रति जागरूक किया जाए।
अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं आप सभी के साथ एक घटना का जिक्र करना चाहता हूं। कुछ महीनों पहले मेरे बेटी वीडियो गेम खेल रही थी और कुछ गेम्स में ऐसा होता है कि जिस व्यक्ति के साथ आप ऑनलाइन गेम खेलते हैं, उससे बात भी कर सकते हैं।'
यह भी पढ़ें- अभिषेक और अमाल में हाथापाई, घरवालों पर क्यों भड़के बिग बॉस?
अक्षय की बेटी से मांगी न्यूड तस्वीरें
खिलाड़ी कुमार ने कहा, 'जब मेरी बेटी किसी अजनबी के साथ गेम खेल रही थी तब उधर से मैसेज आता है कि आप कहां रहते हो? फिर मेरी बेटी जवाब देती है मुंबई में। इसके बाद गेम चल रहा और कुछ देर बाद उधर से मैसेज आता है कि क्या आप पुरुष हैं या महिला? तो मेरी बेटी ने महिला जवाब दिया। इसके थोड़ी देर बाद मैसेज आता है कि क्या आप मुझे अपनी न्यूड तस्वीरें भेज सकती हैं? उसने फोन बंद कर दिया और ये सारी बातें मेरी पत्नी को बताई जो कि एक अच्छी चीज थी लेकिन साइबर क्राइम ऐसे ही शुरुआत होती है।'
उन्होंने आगे कहा, 'इस मामले में मैं महाराष्ट्र सरकार और मुख्यमंत्री से मांग करना चाहूंगा कि हमारे राज्य में सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा के हर हफ्ते साइबर पीरियड नाम से एक पीरियड होना चाहिए जहां बच्चों को इसके बारे में समझाना चाहिए। आप सभी जानते हैं कि आने वाले समय में सड़क पर होने वाला अपराध से ज्यादा बड़ा साइबर अपराध होगा। इस अपराध को रोकना बहुत जरूरी है।'
यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग केस: बैंड में काम करने वाले साथी गिरफ्तार क्यों हो गए?
इन फिल्मों में नजर आएंगे अक्षय
वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय की हाल ही में फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज हुई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला है। उनके पास कई फिल्में पाइपलाइन में हैं। इस लिस्ट में 'भूत बंगला', 'वेलकम: टू द जंगल', 'हेरा फेरी 3' का नाम शामिल है।