टीवी का मोस्ट कंट्रवर्सियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' सुर्खियों में बना रहता है। शो में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। कंटेस्टेंट्स हर छोटी- छोटी बात पर भड़क जाते हैं और एक दूसरे संग हाथापाई करने को तैयार हो जाते हैं। हाल ही में कैप्टेंसी का टास्क हुआ है जिसमें अमाल मलिक और अभिषके बजाज के बीच में जमकर झगड़ा हुआ है।
इस झगड़े के बाद घरवालों ने माइक उतार दिया जिसके बाद बिग बॉस को इस मुद्दे में बोलना पड़ा है। मेकर्स ने शो के 2 नए प्रोमो शेयर किया है। शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।
यह भी पढ़ें- 'कांतारा: चैप्टर1' ने तोड़े कई रिकॉर्ड, 'सनी संस्कारी..' का क्या हुआ?
अमाल और अभिषेक में हुई फिजिकल फाइट
अमाल और अभिषेक के बीच में अशनूर को लेकर झगड़ा होता है। टास्क के दौरान अमाल कहते हैं, 'समझ नहीं आया क्या भौंक रही थीं।' इस बात को सुनकर अभिषेक गुस्सा हो जाते हैं और कहते हैं, 'तू भौंकता होगा।' अमाल ने आगे कहा, 'जा बोल दिया भौंक रही थी, मैंने जो कहा है कह दिया, तुझे जो उखाड़ना है उखाड़ ले।' इसके बाद दोनों के बीच में बहस होने लगती हैं और एक दूसरे से धक्का मुक्की करने लगते हैं। घरवाले दोनों के बीच में आते हैं और उन्हें अलग करने लगते हैं।
इस झगड़े के बाद अमाल कैप्टेंसी टास्क बीच में छोड़कर बाहर निकल जाते हैं और कहते हैं कि अभिषेक उनके साथ फिजिकल हुए हैं और इस पर बिग बॉस को ऐक्शन लेना चाहिए। अमाल के सपोर्ट में उनके दोस्त जीशान कादरी भी अपना माइक हटा देते हैं। कई घरवालों ने अमाल का सपोर्ट किया। वहीं, गौरव खन्ना इस मैटर को सुलझाने की अपील करते हैं।
यह भी पढ़ें- जुबीन गर्ग केस: बैंड में काम करने वाले साथी गिरफ्तार क्यों हो गए?
बिग बॉस का घरवालों पर फूटा गुस्सा
कंटेस्टेंट्स के इस रवैये से बिग बॉस गुस्सा हो जाते हैं। वह सभी सदस्यों से कहते हैं, 'बात- बात पर माइक उतारने की धमकी देना। ये डिमांड आप लोगों किसके सामने रख रहे हैं। मैं ब्लैकमल होने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हूं। इसलिए अपनी ये धमकियां अपने ही पास रखें तो बेहतर है।'
शो से इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अशनूर कौर, जीशान कादरी, कुनिका सदानंद, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, नीलम गिरी, नेहल और प्रणीत मोरे नॉमिनेटेड हैं।